इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, स्टार विस्फोटक बल्लेबाज ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. मलान ने अचानक रिटायरमेंट की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है.

By Saurav Kumar Last Updated on - August 28, 2024 3:25 PM IST

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज और लंबे समय तक रैकिंग में नंबर पर रहने वाले डेविड मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. डेविड मलान के अचानक संन्यास के ऐलान ने क्रिकेट फैंस को हैरत में डाल दिया है. मलान ने 37 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है.

डेविड मलान इंग्लिश टीम के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. मलान ने अपने करियर में इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेले. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में इंग्लिश टीम के लिए शतक भी जड़ा है.

Powered By 

मलान का करियर रहा शानदार

साल 2017 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले डेविड मलान का करियर 6 साल का रहा. अपने छोटे से करियर में उन्होंने दुनियाभर के बड़े-बड़े गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई. मलान टी20 फॉर्मेट में लंबे समय तक दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज भी बने रहे थे.

मलान जोस बटलर के बाद इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज भी हैं. जिन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है. मलान सबसे तेज 1 हजार टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है. उन्होंने अपने टी20 करियर के महज 24 पारियों में 1 हजार रन पूरे कर लिए थे.

डेविड मलान का पूरा करियर

डेविड मलान ने अपने इंटरनेशनल करियर में इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे. इसमें मलान ने टेस्ट में 1 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 1074 रन, वनडे में 6 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 1450 रन और टी20 में 1 शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 1892 रन बनाए थे. मलान ने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता था.