मिनी IPL बना 'द हंड्रेड' क्रिकेट लीग, MI और LSG के बाद SRH ने खरीदी यह टीम

इंग्लैंड में खेली जाने वाली द हंड्रेड क्रिकेट लीग में सनराइजर्स फ्रेंजाइजी ने एक टीम खरीदने का फैसला किया है.

By Saurav Kumar Last Updated on - February 5, 2025 11:27 PM IST

SRH buy Northern Superchargers: इंग्लैंड में खेली जाने वाली द हंड्रेड क्रिकेट लीग धीरे-धीरे आईपीएल के रंग में रंगता जा रहा है. दरअसल, इस लीग में आईपीएल की फ्रेंचाइजियों द्वारा टीम खरीदने का सिलसिला जारी है. द हंड्रेड में आज सनराइजर्स फ्रेंचाइजी ने नॉर्थन सुपरचार्जर्स टीम को खरीद लिया है. अब सनराइजर्स तीसरी आईपीएल फ्रेंचाइजी बन गई है. जिसने द हंड्रेड की किसी टीम को खरीदा है.

सनराइजर्स से पहले एमआई (MI) और सुपरजायंट्स (LSG) की फ्रेंचाइजी इस लीग में टीम खरीद चुकी है. आईपीएल की फ्रेंचाइजी द्वारा लगातार टीम खरीदने पर फैंस द हंड्रेड को अब मिनी आईपीएल भी बताने लगे हैं.

Powered By 

SRH ने खरीदी द हंड्रेड की टीम

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आज द हंड्रेड की टीम नॉर्थन सुपरचार्जर्स को खरीदने का फैसला किया. सनराइजर्स की फ्रेंचाइजी ने सुपरचार्जर्स फ्रेंचाइजी को 1092 करोड़ रुपये में खरीदा है. फ्रेंचाइजी ने इस टीम की 100 फीसदी हिस्सेदारी अपने पास रखी है. द हंड्रेड ने 30 जनवरी को नॉर्थन सुपरचार्जर्स को बेचने का फैसला किया था. सनराइजर्स द्वारा इस टीम को खरीदना यह दिखाता है कि टीम द हंड्रेड को लेकर कितनी उत्साहित है.

SRH के इस फैसले के पीछे रणनीतिक सोच छिपी है, क्योंकि टीम ने हमेशा से युवा प्रतिभाओं को मौका देकर अपने फैंस का दिल जीता है. सनराइजर्स के पहले मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने ओवल इन्विसिंबल और लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी ने मैनचेस्टर ऑरिजनल्स टीम में अपनी हिस्सेदारी खरीदी है.

द हंड्रेड की बढ़ेगी लोकप्रियता

आईपीएल फ्रेंचाइजियों द्वारा द हंड्रेड में टीम खरीदे जाना इस लीग के लिए सकारात्मक कदम की तरह है. सनराइजर्स के इस फैसले से क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह की लहर दौड़ा दी है. SRH, मुंबई इंडियंस और LSG जैसी प्रतिष्ठित फ्रैंचाइज़ी की भागीदारी से न केवल लीग की लोकप्रियता में इजाफा होगा, बल्कि यह खेल के नए स्वरूप और व्यावसायिक मॉडल के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा.

माना यह भी जा रहा है कि मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स की राह पर दिल्ली कैपिटल्स भी चल सकती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार जीएमआर ग्रुप जो दिल्ली कैपिटल्स की सह मालिक कंपनी है वह द हंड्रेड की सदर्न ब्रेव टीम को खरीदना चाहती है. इस ग्रुप ने काउंटी क्रिकेट में हैम्पशायर टीम को पहले से ही खरीद रखा है. ऐसे में दिल्ली की फ्रेंचाइजी भी अगर द हंड्रेड में टीम खरीदते हुए नजर आए तो यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी.