England vs India, 5th Test: पैसे और IPL के लिए कराया गया टेस्ट मैच रद्द! Michael Vaughan का बड़ा आरोप

England vs India, 5th Test: माइकल वॉन का मानना है कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच रद्द आईपीएल को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया.

By India.com Staff Last Published on - September 11, 2021 3:56 PM IST

England vs India, 5th Test: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने बीसीसीआई पर बड़ा आरोप लगाया है. वॉन के मुताबिक भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में पांचवां टेस्ट मैच आईपीएल को फायदा पहुंचाने के लिए रद्द किया गया. वॉन के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट पर भरोसा करना चाहिए था. हेड कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के बाद सहायक फिजियो योगेश पवार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद विराट कोहली समेत कुछ खिलाड़ियों ने निर्णायक टेस्ट मैच खेलने से इनकार कर दिया था.

Powered By 

शेन वॉन ने द टेलीग्राफ के लिए लिखे कॉलम में कहा, “ईमानदारी से कहूं तो यह सब पैसे और आईपीएल को लेकर हुआ है. टेस्ट रद्द कर दिया गया है क्योंकि खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमण के खतरे और आईपीएल को मिस करने से डर लग रहा होगा. एक हफ्ते में हम आईपीएल देखेंगे और खिलाड़ी मुस्कुराते और खुश होकर इधर-उधर दौड़ेंगे. लेकिन उन्हें पीसीआर टेस्ट पर भरोसा करना चाहिए था. हम अब इस वायरस के बारे में बहुत कुछ जानते हैं. हम इसे बेहतर तरीके से प्रबंधित और संभालना जानते हैं.”

उन्होंने कहा, “मुझे यह आश्चर्यजनक लगता है कि भारत मैच खेलने के लिए 20 सदस्यीय टीम के 11 खिलाड़ियों को नहीं उतार कर सका. अगर ऐसे खिलाड़ी थे जो अलग होना चाहते थे और खेलना नहीं चाहते थे, तो ठीक है. यह व्यक्तिगत पसंद के बारे में है. लेकिन भारत को एकादश के खिलाड़ियों को मैदान पर उतारने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए थी, भले ही इसका मतलब तीसरी स्ट्रिंग टीम चुनना ही क्यों न हो. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बहुत सारे रिजर्व खिलाड़ियों के साथ जीत हासिल की थी.”

वॉन ने कहा, “उन्हें इस खेल में अपनी भूमिका निभानी चाहिए थी, जैसे इंग्लैंड को पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में अपने मुकाबलों को पूरा करना चाहिए था. जब गुरुवार रात भारतीय टीम के पीसीआर टेस्ट सभी नेगेटिव आए तो मेरे लिए यह हरी झंडी थी कि मैच आगे बढ़ना चाहिए. क्रिकेट के खेल को इस टेस्ट मैच की जरूरत थी. सीरीज शानदार ढंग से तैयार की गई थी. यह सही नहीं था कि टॉस से 90 मिनट पहले एक टेस्ट मैच रद्द किया जा सकता है.”

बता दें कि मैच रद्द होने के बाद बीसीसीआई की ओर से नए विंडो की तलाश की बात कही गई थी. बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया, “बीसीसीआई ने ईसीबी के साथ संयुक्त रूप से भारत के इंग्लैंड दौरे में मैनचेस्टर में होने वाले 5वें टेस्ट मैच को रद्द करने का फैसला किया है. बीसीसीआई ने ईसीबी को रद्द किए गए टेस्ट मैच के पुनर्निर्धारण की पेशकश की है. दोनों बोर्ड इस टेस्ट मैच को फिर से शेड्यूल करने के लिए एक विंडो खोजने की दिशा में काम करेंगे.”

बयान में आगे कहा गया, “बीसीसीआई ने हमेशा कहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और भलाई सर्वोपरि है. इससे हम समझौता नहीं करेंगे. बीसीसीआई, ईसीबी को इस कठिन समय में सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहता है. एक रोमांचक सीरीज को पूरा नहीं कर पाने के लिए हम प्रशंसकों से माफी मांगना चाहते हैं.”