ENG vs IND: भारत ने बनाई मैच पर पकड़, गिल के दोहरे शतक से बैकफुट पर इंग्लैंड
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. दूसरे दिन शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक जड़ा है.
ENG vs IND Day 2: कप्तान शुभमन गिल के रिकॉर्ड दोहरे शतक से पहली पारी में 587 रन बनाने के बाद इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 77 रन करके भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को यहां अपना पलड़ा भारी रखा.
गिल ने 387 गेंद में 30 चौकों और तीन छक्कों से 269 रन की पारी खेलने के अलावा रविंद्र जडेजा (89 रन, 137 गेंद, 10 चौके, एक छक्का) के साथ छठे विकेट के लिए 203 और वाशिंगटन सुंदर (42) के साथ सातवें विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी की. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी कल 87 रन की पारी खेली थी.
गिल ने इंग्लैंड में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के मामले में महान सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया. वह इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले एशियाई कप्तान भी बने.
इंग्लैंड ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाजों जैक क्रॉली (19) और बेन डकेट (00) तथा ओली पोप (00) के विकेट गंवाकर 77 रन बनाए. डकेट और पोप दोनों को आकाश दीप (36 रन पर दो विकेट) ने लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा.
आकाश दीप के पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर गिल ने स्लिप में डकेट का शानदार कैच लपका जबकि अगली गेंद पर पोप ने भी स्लिप में लोकेश राहुल को कैच थमाया.
क्रॉली भी शरीर से दूर शॉट खेलने की कोशिश में मोहम्मद सिराज (21 रन पर एक विकेट) की गेंद पर स्लिप में करुण नायर को कैच दे बैठे.
दिन का खेल खत्म होने पर हैरी ब्रूक 30 जबकि जो रूट 18 रन बनाकर खेल रहे थे. दोनों चौथे विकेट के लिए 52 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं. इंग्लैंड की टीम अब भी भारत से 510 रन पीछे है.