England vs India चौथे टेस्ट मैच से बाहर हुए जॉस बटलर; इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 2 सितंबर से 6 सितंबर के बीच केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान शानदार विकेटकीपिंग का प्रदर्शन करने वाले इंग्लिश क्रिकेटर जॉस बटलर (Jos Buttler) ओवल में होने वाले चौथे मैच का हिस्सा नहीं बनेंगे। दरअसल बटलर अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए टीम का बायो बबल छोड़ परिवार के पास लौटेंगे।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को इस खबर का ऐलान किया। बटलर की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड स्क्वाड में पहले से मौजूद जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) विकेटकीपिंग का जिम्मा उठाएंगे।
नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में शानदार जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त हासिल की थी लेकिन लीड्स में खेले गए तीसरे मैच में इंग्लैंड ने एक पारी और 76 रन से जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी हासिल कर ली है।
2 सितंबर से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर मेजबान टीम सीरीज पर अजेय बढ़त बनाने की कोशिश करेगा। वहीं भारतीय टीम की नजर भी 2-1 से सीरीज पर कब्जा करने पर होगी।
बटलर के स्क्वाड से बाहर होने पर कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा, “हम जॉस और उनके परिवार को उनके दूसरे बच्चे के जन्म के लिए शुभकामनाएं देते हैं। दुर्भाग्य से वो इस टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे और हम देखेंगे कि वो आखिरी टेस्ट मैच के लिए ओल्ड ट्रैफर्ड में लौटेंगे या नहीं।”
उन्होंने आगे कहा, “जॉनी बेयरस्टो उसकी जिम्मेदारियां संभालेगा जो कि अच्छा होगा। जैसा कि हम जानते हैं उसके अंदर जॉस की जगह लेने और मध्यक्रम में रन बनाने की क्षमता है।”
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट, डैन लॉरेंस, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, सैम कर्रन, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिनसन, जेम्स एंडरसन, ओली पोप, सैम बिलिंग्स, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।