×

VIDEO: इंग्लिश टीम का गंदा खेल, भारतीय टीम ने दिया करारा जवाब: रोमांचक हुआ मुकाबला

लॉर्ड्स में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. तीसरे दिन के अंतिम ओवर में भारत और इंग्लैंड के बीच मैदान पर काफी बहस भी हुई.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jul 12, 2025, 11:24 PM (IST)
Edited: Jul 12, 2025, 11:24 PM (IST)

England Dirty Game at Day 3: इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को भारत को पहली पारी में 387 रनों पर आउट करने के बाद स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के दो रन बना लिए हैं. खेल समाप्त होते समय जैक क्रॉली दो रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि बेन डकेट ने अभी अपना खाता नहीं खोला था.

इंग्लैंड ने भी अपनी पहली पारी में 387 रन बनाये थे। शुरुआती पारी के बाद दोनों टीमों का स्कोर एक समान है. भारत के लिए लोकेश राहुल ने 100 जबकि ऋषभ पंत ने 74 और रविंद्र जडेजा ने 72 की शानदार पारी खेली. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 84 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर को एक-एक सफलता मिली.

इंग्लैंड का गंदा खेल भारत का करारा जवाब

इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज तीसरे दिन सिर्फ 6 मिनट के लिए बल्लेबाजी करने उतरे थे. ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्राउली ने मन बना लिया था कि वह दो ओवर का खेल नहीं होने देंगे और एक ओवर होते ही दिन का खेल खत्म करने की कोशिश करेंगे. इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारत के लिए पहला ओवर जसप्रीत बुमराह लेकर आए. इस ओवर में जैक क्राउली लगातार टाइम बर्बाद करने का प्रयास कर रहे थे और बल्लेबाजी के लिए देर से तैयार हो रहे थे.

जैक क्राउली को ऐसा करता देख जसप्रीत बुमराह समेत पूरी भारतीय टीम बुरी तरह से नाराज नजर आए. भारतीय कप्तान शुभमन गिल तो क्राउली पर भड़कते हुए कुछ कहते हुए भी सुनाई पड़े. क्राउली यहीं नहीं रुके बुमराह के ओवर की पांचवीं गेंद उनकी उंगली पर लगी. जिसके बाद वह फिर से समय बर्बाद करने लगे. यह देख शुभमन गिल बुरी तरह भड़क गए और गु्स्से में आकर खुद फीजियो को बुलाने लगे. क्राउली को ऐसा करता देख पूरी भारतीय टीम उनके लिए ताली बजाती नजर आई और उनपर बयानों से हमला बोलती हुई नजर आई. मैदान पर टेस्ट मैच में ऐसा नजारा देख हर कोई दंग रह गया. इंग्लिश टीम का यह गंदा खेल देख फैंस काफी आहत हैं.