मैनचेस्टर टेस्ट: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगा पाकिस्तान; सरफराज को मौका नहीं

इंग्लैंड-पाकिस्तान सीरीज के दौरान टेस्ट में पहली बार फ्रंट फुट नो बॉल तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।

By Gunjan Tripathi Last Published on - August 5, 2020 3:14 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पाक टीम की प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद रिजवान बतौर विकेटकीपर खेलेंगे यानि की पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को मौका नहीं दिया गया है।

वहीं इंग्लैंड टीम अपने दोनों सीनियर तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ खेल रही है। दूसरी ओर पाक टीम कोच मिसबाह उल हक के बयान के मुताबिक दो स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरी है।

Powered By 

पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट मैच के साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में पहली बार फ्रंट-फ़ुट नो-बॉल तकनीक का ट्रायल किया जाएगा। इस तकनीक के जरिए टीवी अंपायर नो बॉल का पता लगाएंगे, जबकि अब तक ये जिम्मेदारी फील्ड अंपायर के पास रहती थी।


पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, असद शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन