सोफिया और सारा ने दिलाई इंग्लैंड को बड़ी जीत, भारतीय महिला टीम की नौ विकेट से करारी हार

भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिये 133 रन का लक्ष्य रखा था, इंग्लैंड की टीम ने सोफिया डंकली की पारी से लक्ष्य को सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया

By Cricket Country Staff Last Updated on - September 11, 2022 2:19 PM IST

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हार के साथ शुरूआत की है. शनिवार देर रात खेले गये मुकाबले में इंग्लैंड महिला टीम ने पहले टी-20 मैच में भारत को नौ विकेट से हरा दिया. भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिये 133 रन का लक्ष्य रखा था, इंग्लैंड की टीम ने सोफिया डंकली की पारी से लक्ष्य को सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 की लीड ले ली है. सीरीज का दूसरा मैच 13 सितंबर को खेला जाएगा.

इससे पहले इंग्लैंड महिला टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले चार ओवर में 30 रन बनाये. मगर इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरता रहा, जिसकी वजह से भारतीय टीम का रन रेट भी नीचे आ गया. शेफाली वर्मा 14 रन बनाकर आउट हो गई. वहीं स्मृति मंधाना भी सिर्फ 23 रन बना सकीं. हेमलथा ने 10 रन बनाये, वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर भी सिर्फ 20 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई. ऋचा घोष ने 16 रन का योगदान दिया.

Powered By 

दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 24 गेंद में 29 रन की पारी खेली. भारतीय टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 132 रन बनाये. इंग्लैंड के लिये सारा ग्लेन ने कमाल की गेंदबाजी की. ग्लेन ने चार ओवर के स्पेल में 23 रन देकर चार विकेट हासिल किये.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिये सोफिया डंकली और डेनियल व्याट ने विस्फोटक शुरूआत की. दोनों बल्लेबाजों के बीच 6.2 ओवर में 60 रन की पार्टनरशिप हुई. डेनियल व्याट 16 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरीं एलिस कैप्सी ने भी धुंआधार बल्लेबाजी की. सोफिया डंकली ने 44 गेंद में नाबाद 61 रन और एलिस कैप्सी ने 20 गेंद में नाबाद 32 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को 13 ओवर में ही जीत दिला दी. सारा ग्लेन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिये प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.