पाकिस्तानी पेस बैटरी ने इंग्लिश बल्लेबाजी को किया तार-तार

पाकिस्तान के दो तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास और हसन अली की रफ्तार ने इंग्लैंड के 8 बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

By Viplove Kumar Last Updated on - May 24, 2018 10:40 PM IST

अपने घर पर पहले टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ उतरी इंग्लैंड की टीम पहली पारी में महज 184 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के दो तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास और हसन अली की रफ्तार ने इंग्लैंड के 8 बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। दोनों ने आपस में मिलकर 4-4 विकेट बांटे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/lords-test-england-vs-pakistan-1st-test-alastair-cook-lead-hosts-in-first-session-715504″][/link-to-post]

Powered By 

लॉड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को शुरू हुआ। पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी ने इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों को खेल के दूसरे सेशन के बाद ड्रिंक्स में ही निपटा दिया। मेजबान की बल्लेबाजी में सेंध लगाने की शुरुआत मोहम्मद अब्बास ने की और अंत हसन अली ने किया।

पहले सेशन से ही हावी दिखे पाकिस्तानी गेंदबाज

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला इंग्लैंड के लिए गलत साबित हुआ। पारी के चौथे ओवर में ही तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने ओपनर मार्क स्टोनमैन को बोल्ड कर दिया। इसके बाद कप्तान जो रूट को महज 4 रन के स्कोर पर हसन अली ने कप्तान के सरफराज अहमद के हाथों कैच करवाया। लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 72 रन पर 3 विकेट था।

आखिरी 19 रन पर आउट हुई इंग्लैंड की आधी टीम

चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 52 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन था। इसके बाद खेल शुरू होने के बाद महज 6.2 ओवर की गेंदबाजी का सामना करते हुए 19 रन बनाकर आधी इंग्लैंड की टीम आउट हो गई। 58.2 ओवर में पूरी इंग्लैंड की टीम 184 रन पर ऑल आउट हो गई।

अब्बास और अली ने किया आठ बल्लेबाजों का शिकार

मोहम्मद अब्बास ने 14 ओवर की गेंदबाजी कर 23 देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि हसन अली ने 15.2 ओवर में 51 रन खर्च कर 4 विकेट झटके।