टी20 ब्‍लास्‍ट : कोरी एंडरसन के साथ सोमरसेट ने करार किया रद्द, बताई ये वजह

29 साल के एंडरसन ने 14 ग्रुप मैचों के लिए समरसेट के साथ करार किया था।

By Cricket Country Staff Last Updated on - June 27, 2020 10:12 AM IST

इंग्लिश काउंटी क्लब (England County Club) समरसेट ने टी-20 ब्लास्ट के लिए न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन (Corey Anderson) के साथ अपने करार को रद्द कर दिया है। क्लब ने एक बयान में कहा कि उनके और एंडरसन के बीच यह करार आपसी सहमति के आधार पर रद्द किया गया है। क्लब ने साथ ही कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एंडरसन भविष्य में क्लब के लिए खेलने के लिए लौटेंगे।

शॉन पोलाक बोले- कोरोना के कहर के बीच ENG-WI सीरीज क्रिकेट के लिए साबित होगी लिटमस टेस्‍ट

29 साल के एंडरसन ने 14 ग्रुप मैचों के लिए समरसेट के साथ करार किया था। अगर उनकी टीम नॉकआउट चरण में पहुंचती तो उन्हें वहां भी खेलना पड़ता।

Powered By 

समरसेट के क्रिकेट निदेशक एंडी हरी ने कहा, ” पिछले कुछ महीने किसी के लिए अच्छा समय नहीं रहा हैं और महामारी के प्रभाव से निपटने की चुनौतियां अभूतपूर्व रही हैं। मैं कोरी और उनके प्रतिनिधियों को इस पारस्परिक निर्णय तक पहुंचने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।”

इंजमाम उल हक का PCB पर गंभीर आरोप, कोरोना पीड़ित खिलाड़ियों का फोन तक नहीं उठा रहा मेडिकल स्‍टाफ

एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 13 टेस्ट, 49 वनडे और 31 टी 20 मैच खेले हैं।