ENGW vs INDW: हाथ में थी जीत...फिर कहां जाकर फिसला मुकाबला? कप्तान ने किया खुलासा

इंग्लैंड की महिला टीम ने रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को हरा दिया है. इस हार में भारत के हाथ से मुकाबला कहां फिसला हरमनप्रीत कौर ने बताया.

By Saurav Kumar Last Updated on - July 5, 2025 3:28 PM IST

Harmanpreet Kaur on Lost Match: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का मानना ​​है कि उनकी टीम ने कुछ मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच पर पूरा नियंत्रण नहीं बना सकी. भारतीय टीम को किंग्स्टन ओवल में पांच रन से हार का सामना करना पड़ा है. अब पांच मुकाबलों की इस सीरीज में भारत के पास 2-1 की बढ़त है.

भारतीय टीम के पास दौरे के शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाने का सुनहरा मौका था, लेकिन 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को इंग्लैंड की गेंदबाजों ने परेशानी में रखा.

Powered By 

हमने पूरा फायदा नहीं उठाया

मैच गंवाने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा, “16वें ओवर तक मुकाबला हमारे हाथ में था, लेकिन हमने इसका पूरा फायदा नहीं उठाया. ओस भी आई. हमने कुछ मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हमें बहुत कुछ सीखने को मिला. गेंदबाज बेहतरीन थे और हमने सच में अच्छी गेंदबाजी की और फील्डर्स ने हमारा साथ दिया.”

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई. सोफिया डंकले और डेनियल व्हाइट-हॉज (66) के बीच 15.2 ओवरों में 137 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को 171/9 के स्कोर तक पहुंचाया. इसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी. सोफिया डंकले को 53 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

हम सिर्फ एक बाउंड्री से चूक गए

भारतीय कप्तान ने कहा, “हमने इंग्लैंड की शुरुआती साझेदारी के बाद जोरदार वापसी की. उन्होंने अपनी योजना को बहुत अच्छे से अंजाम दिया, लेकिन अंत में हम सिर्फ एक बाउंड्री से चूक गए.”

भारतीय टीम सीरीज का पहला मैच 97 रन से अपने नाम कर चुकी है, जबकि दूसरे मैच में उसने मेजबान टीम को 24 रन से हराया था. भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टी20 मैच 9 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. अंतिम मुकाबला 12 जुलाई को बर्मिंघम में आयोजित होगा.