सच्ची घटनाओं पर आधारित है फिल्म '83' का हर सीन: विश्व कप विजेता पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद

भारतीय क्रिकेट टीम की 1983 विश्व कप में दर्ज की गई ऐतिहासिक जीत पर डॉयरेक्टर कबीर खान ’83’ नाम से फिल्म बना रहे हैं।

By India.com Staff Last Published on - December 6, 2021 8:50 AM IST

कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) की अगुवाई में 1983 की विश्व कप विजेता बनी भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे बने कीर्ति आजाद (Kirti Azad) का कहना है कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की आने वाली फिल्म ’83’ में दिखाई गई सभी घटनाएं बिल्कुल सच है। आजाद ने ये भी कहा कि फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया वो सीन जिसमें जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच के दौरान कप्तान कपिल देव बाथरूम में नजर आ रहे वो पूरी तरह सच्चा है।

Powered By 

उन्होंने कहा, “ये सच है कि कपिल आराम से नहाने गए थे, लेकिन जब कुछ ही देर में 4 विकेट आउट हो गए, तो हम सब परेशान होकर उनके बाथरूम के बाहर गए और उन्हें इस बारे में बताया। उसके बाद, वो बल्लेबाजी करने गए। मुझे लगता है कि वो भी गुस्से में थे। आश्चर्य है कि सभी लोग इतनी जल्दी कैसे आउट हो गए। हम सभी जानते हैं कि उसके बाद क्या हुआ। उन्होंने ऐसी पारी खेली जिसे इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक माना जाता है।”

जब 1983 की भारतीय टीम विश्व कप के लिए रवाना हुई, तो क्रिकेट समीक्षकों को टीम की खिताब जीतने की उनकी क्षमता पर विश्वास नहीं हुआ और कीर्ति खुद स्वीकार करते हैं कि कपिल को छोड़कर सभी नियमित खेल खेलने के लिए इंग्लैंड गए थे।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “केवल कपिल का विचार था कि भारत विश्व कप जीत सकता है और मुझे लगता है कि उस विश्वास ने जिम्बाब्वे के खिलाफ काम किया, तभी उन्होंने नाबाद 175 रन बनाए। उस मैच के बाद दूसरे भी कपिल की तरह सोचने लगे।”

टूर्नामेंट से व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ यादों के बारे में पूछे जाने पर कीर्ति ने कहा कि सेमीफाइनल में इयान बॉथम (Ian Botham) का विकेट लेना उनके लिए यादगार पल था। उन्होंने कहा, “बॉथम इंग्लैंड की ओर से सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक थे। वह अपने घरेलू मैदान मैनचेस्टर में खेल रहे थे, इसलिए सब कुछ हमारे खिलाफ था। पिच पर गेंद धीमी गति से चल रही थी। जब कपिल ने मुझे और मोहिंदर को पिच पर लाया, उस समय स्कोर शायद 2 विकेट पर 96 रन था।”

आजाद ने कहा, “कपिल ने हम दोनों से कहा, “देखो, विकेट धीमा है, इसलिए अपनी गति पर अंकुश लगाओ और इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बहुत मुश्किल होगा। हमने वही किया और इंग्लैंड सचमुच घुट गया। हमने 24 ओवर एक में फेंके। ट्रॉट ने केवल 55 रन दिए और बॉथम सहित 4 विकेट हासिल किए।”

उन्होंने कहा कि उस युग में भारतीय क्रिकेट बोर्ड इतना अमीर नहीं था और खिलाड़ियों को अब की तुलना में मोटी मैच फीस नहीं मिलती थी। हालांकि, ये मैनचेस्टर की भीड़ थी जिसने 1983 विश्व कप के दौरान मैदान पर खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा के लिए टोकन दिया था।