जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को बताया कायर, बोले- ड्रेसिंग रूम की बातें करते थे लीक

T20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले लैंगर की कोचिंग शैली के कारण ड्रेसिंग रूम में असंतोष की कई रिपोर्ट सामने आई थी।

By Press Trust of India Last Published on - November 23, 2022 2:46 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर बड़ा आरोप लगाया है। जस्टिन लैंगर ने कुछ ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों को कायर करार दिया है और कहा है कि वह ड्रेसिंग रूम की बातों को बाहर लीक करते थे। बता दें, जस्टिन लैंगर ने इसी साल फरवरी में हेड कोच का पद उस समय छोड़ दिया था जब क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने उनके अनुबंध को लंबे समय तक बढ़ाने से इंकार कर दिया था।

न्यूज़ कॉर्प मीडिया के अनुसार लैंगर ने कहा,‘‘ मेरे सामने सभी अच्छा व्यवहार करते थे, लेकिन मैं अखबारों में और ही कुछ पढ़ रहा था। मैं ईश्वर और अपने बच्चों की सौगंध खाता हूं कि समाचार पत्र जो कुछ लिख रहे थे उस पर मुझे विश्वास नहीं हो पा रहा था। कई पत्रकार सूत्रों का हवाला दे रहे थे। मैं कहूंगा कि इस शब्द को बदल कर कायर कर दें।’’

Powered By 

उन्होंने कहा,‘‘क्योंकि ‘सूत्रों ने कहा’ का क्या मतलब है। या तो वे किसी से बदला चुकता करने के लिए ऐसा कर रहे हैं और आपके सामने कहने से डर रहे हैं या फिर वह अपना एजेंडा आगे ले जाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। मुझे इन सब चीजों से नफरत है।’’

T20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले लैंगर की कोचिंग शैली के कारण ड्रेसिंग रूम में असंतोष की कई रिपोर्ट सामने आई थी। तब ऑस्ट्रेलिया के सीनियर खिलाड़ियों जैसे आरोन फिंच, पैट कमिंस और पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने लैंगर की कोचिंग शैली की आलोचना की थी।