एविन लुईस- शाईं होप की विस्फोटक पारी, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को रौंदा

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 219 रन का विशाल लक्ष्य रखा, वेस्टइंडीज की टीम ने 19 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - November 17, 2024 8:27 AM IST

WI VS ENG 4th T20I: वेस्टइंडीज की टीम ने शाईं होप (31 गेंद में 68 रन) और एविन लुईस (24 गेंद में 54 रन) की विस्फोटक पारी से इंग्लैंड को चौथे टी-20 मैच में पांच विकेट से हरा दिया. पांच मैचों की टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज की यह पहली जीत है. इंग्लैंड की टीम सीरीज के शुरुआती तीन मैच जीतकर पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है.

शनिवार को खेले गए मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 219 रन का विशाल लक्ष्य रखा, वेस्टइंडीज की टीम ने 19 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया.

Powered By 

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी

वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था, इंग्लैंड की टीम ने फिल साल्ट और विल जैक्स की पारी से अच्छी शुरुआत की. विल जैक्स 12 गेंद में 25 रन की पारी खेलकर आउट हुए, वहीं फिल साल्ट ने अर्धशतक (35 बॉल में 55 रन) जड़ा. कप्तान जोस बटलर ने 23 गेंद में 38 रन बनाए. जैकब बैथल एक बार शानदार रंग में नजर आए और टी-20 करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा.

जैकब बैथल ने 32 गेंद में 62 रन (04 चौके, 05 छक्के) की नाबाद पारी खेली. सैम करन (24) रन आउट हो गए. वहीं लिविंगस्टोन सिर्फ चार रन बना सके. इंग्लैंड ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 218 रन बनाए.

वेस्टइंडीज की विस्फोटक शुरुआत

वेस्टइंडीज की टीम को शाईं होप और एविन लुईस की ओपनिंग जोड़ी ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने 9.1 ओवर में ही 136 रन बना डाले. एविन लुईस ने 31 गेंद में 68 रन की अपनी पारी में चार चौके और सात छक्के लगाए. वहीं शाईं होप ने सात चौके और तीन छक्के जड़े. 10वें ओवर में वेस्टइंडीज की टीम ने दोनों ओपनर्स के साथ तीन विकेट गंवा दिया. रेहान अहमद ने दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, वहीं एक बल्लेबाज रन आउट हुआ. निकोलस पूरन खाता भी नहीं खोल सके.

कप्तान रोवमेन पॉवेल ने 23 गेंद में 38 रन की पारी खेली और उन्होंने शिमरन हेटमायर (07) के साथ 36 रन जोड़े. शेरफेन रदरफोर्ड (17 गेंद में 29 रन नाबाद) और रोस्टन चेज (08 गेंद में 09 रन नाबाद) ने ऑस्ट्रेलिया को 19 ओवर में जीत दिला दी.