इविन लुईस का धमाकेदार शतक, 19 साल बाद वेस्टइंडीज को श्रीलंका में मिली जीत
वेस्टइंडीज को डकबर्थ लुईस नियम से 23 ओवर में 195 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था, वेस्टइंडीज ने 22 ओवर में ही टारगेट को हासिल कर लिया.
SL VS WI: इविन लुईस के धमाकेदार शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को तीसरे वनडे मैच में आठ विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज को 19 साल बाद श्रीलंका में वनडे मैच में जीत मिली है. आखिरी बार 2005 में टीम ने जीत दर्ज की है. हालांकि इस जीत के बावजूद वेस्टइंडीज की टीम ने वनडे सीरीज गंवा दी और श्रीलंका ने इस सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. श्रीलंका ने इससे पहले टी-20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज को 2-1 से मात दी थी.
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में तीन विकेट पर 156 रन बनाए थे, बारिश की वजह से मैच में बाधा आई और वेस्टइंडीज को 23 ओवर में 195 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया. इविन लुईस के शतक से शतक से वेस्टइंडीज ने 22 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. इविन लुईस ने 61 गेंद में 102 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी में उन्होंने नौ चौके और चार छक्के लगाए. उन्होंने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया और वेस्टइंडीज को जीत भी दिलाई. शेरफेन रदरफोर्ड 26 गेंद में 50 रन (चार चौके, तीन छक्के) बनाकर नाबाद रहे,
इविन लुईस को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया, वहीं चरिथ असलंका प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी
इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. श्रीलंका के ओपनर पाथुम निसंका और अविष्का फर्नाडों के बीच 81 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई. अविष्का फर्नाडों ने 34 रन की पारी खेली, वहीं पाथुम निसंका ने 56 रन बनाए. चरिथ असलंका (06) फ्लॉप रहे. कुसल मेंडिस ने 22 गेंद में 56 रन की नाबाद पारी खेली. 23 ओवर में श्रीलंका ने तीन विकेट पर 156 रन बनाए थे, तभी बारिश से खेल रोकना पड़ा.
इविन लुईस का धमाकेदार शतक
195 रन (23 ओवर) के संशोधित लक्ष्य को वेस्टइंडीज ने इविन लुईस के विस्फोटक शतक से आसानी से हासिल कर लिया. इविन लुईस के वनडे करियर का यह पांचवां शतक है. ब्रैंडन किंग (16) और शाईं होप (22) बड़ी पारी नहीं खेल सके. मगर लुईस ने रदरफोर्ड के साथ मिलकर एक ओवर पहले ही मैच को खत्म कर दिया.