उसने जानबूझकर मैच हारा है... पूर्व क्रिकेटर ने शोएब मलिक पर लगाए मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, जो देश के बारे में नहीं सोचता, उसे मेंटर नहीं बनाया जाना चाहिए. जिसने स्वीकार किया है कि उसने जानबूझकर मैच हारा है, उसे मेंटर नहीं बनाया जाना चाहिए,
Basit ali alleges Shoaib Malik of match-fixing: पाकिस्तान के कई क्रिकेटर्स का नाम मैच फिक्सिंग से जुड़ा है. मोहम्मद आमिर, सलमान बट और मोहम्मद आसिफ जैसे प्लेयर्स मैच फिक्सिंग के आरोप के मामले में जेल की सजा भी काट चुके हैं. अब पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक को लेकर उन्हीं के देश के एक क्रिकेटर ने मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया है. पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने शोएब मलिक पर मैच फिक्सिंग का आरोप ऐसे समय पर लगाया है, जब मलिक को चैंपियंस कप 2024 में स्टैलियंस के मेंटर का रोल दिया गया है.
शोएब मलिक आगामी चैंपियंस कप 2024 में स्टैलियंस के मेंटर होंगे. चैंपियंस कप वनडे प्रारूप में खेला जाएगा जिसमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी जैसे खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे. बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा है कि मलिक को किसी भी टीम का मेंटर नहीं बनना चाहिए और फिर उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए.
‘उसने जानबूझकर मैच हारा है’
बासित अली ने कहा, जो देश के बारे में नहीं सोचता, उसे मेंटर नहीं बनाया जाना चाहिए. जिसने स्वीकार किया है कि उसने जानबूझकर मैच हारा है, उसे मेंटर नहीं बनाया जाना चाहिए, अगर आपको सबूत चाहिए तो मैं दे दूंगा.
चैंपियंस ट्रॉफी पर पीएम मोदी लेंगे फैसला’
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेज़बान है, हालांकि इस बात की संभावना काफी कम है कि बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को इस बड़े आयोजन में भाग लेने के लिए पड़ोसी देशों की यात्रा करने की अनुमति नहीं देगा. बासित अली ने कहा कि पूरा फैसला भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कंधों पर है, अगर वह सहमत होते हैं तो भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा कर सकता है, अन्यथा, गेंद आईसीसी के पाले में होगी और फिर जय शाह को फ़ैसला लेने में मुश्किल होगी.