Coronavirus Effect: पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रत्न शुक्ला ने दी तीन महीने की सैलरी
लक्ष्मी रत्न शुक्ला बंगाल सरकार में खेल मंत्री हैं।
भारत के पूर्व क्रिकेटर और पश्चिम बंगाल के खेलमंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला (Laxmi Ratan Shukla) ने कोविड 19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में तीन महीने की विधायक की तनख्वाह और बीसीसीआई की पेंशन देने का फैसला किया है।
अब तक भारत में कोरोना वायरस के 735 मामले आ चुके हैं और पश्चिम बंगाल में दस मामले आये हैं जिनमें एक मौत हो चुकी है।
पढ़ें:- गावस्कर के समय में टी20 क्रिकेट होता तो वो सबसे ज्यादा डिमांड में रहते: कपिल देव
शुक्ला (Laxmi Ratan Shukla) ने कहा ,‘‘ हम सभी का फर्ज है कि अपनी क्षमता के अनुसार योगदान दें। मैने तीन महीने की विधायक की तनख्वाह मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। मुझे बीसीसीआई से पेंशन भी मिलती है। मैने तीन महीने की पेंशन भी दे दी है।’’
भारत के लिये तीन वनडे खेल चुके शुक्ला बंगाल और पूर्वी क्षेत्र के लिये प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके हैं। कोरोना वायरस के कारण भारत में अबतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया भर में इस वायरस के चलते मरने वालों की संख्या 20 हजार से ज्यादा हो चुकी है.
पढ़ें:- विदेशों में जीत की आदत डालने के लिए करनी होगी काफी मेहनत: सुनील गावस्कर
अगर भारत में समय रहते इस महामारी की रोकथाम नहीं की गई तो मरने वालों का आकड़ा इससे कहीं अधिक हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही यह कह चुके हैं कि वक्त रहते हम नहीं संभले तो भरत 21 साल पीछे जा सकता है.