×

'उम्मीदें दर्द देती हैं'..., सिलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज, सामने आया राहुल तेवतिया का दर्द

राहुल तेवतिया को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया और इसके बाद यह स्पिन बोलिंग ऑलराउंडर अपना दर्द छुपा नहीं पाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jun 16, 2022, 09:52 AM (IST)
Edited: Jun 16, 2022, 09:52 AM (IST)

आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान बुधवार को किया गया। इस टीम में राहुल त्रिपाठी को नए चेहरे के तौर पर शामिल किया गया। वहीं संजू सैमसन की भी टीम में वापसी हुई। हालांकि राहुल तेवतिया को टीम में जगह नहीं मिली। तेवतिया ने गुजरात टाइटंस के लिए बतौर फिनिशर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था।

तेवतिया ने गुजरात टाइटंस की कई जीत में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन सिलेक्टर्स उनसे इतने प्रभावित नहीं हुए कि उन्हें टीम इंडिया में शामिल करें। तेवतिया ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में आखिरी दो गेंदों पर छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। ऐसे में शायद उन्हें उम्मीद रही होगी कि आयरलैंड जैसी अपेक्षाकृत कमजोर समझी जाने वाली टीम के खिलाफ उन्हें भारतीय टीम का टिकट मिल सकता है।

बुधवार देर रात एक बजे तेवतिया ने ट्विटर पर अपना दुख जाहिर किया। तेवतिया ने लिखा, ‘उम्मीदें दर्द देती हैं।’ इस ट्वीट से पता चलता है कि तेवतिया को टीम में जगह न मिलने से काफी दुख हुआ है। भारत को इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलना है और इसके बाद वनडे सीरीज का हिस्सा बनना है। ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ मैचों के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 इंटरनैशनल सीरीज के लिए भी बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया।

भारतीय सिलेक्टर्स ने टीम को दो हिस्सों में बांटा है। आयरलैंड जाने वाली टीम में टी20 विशेषज्ञों को तरजीह दी गई है। इसकी कोचिंग एनसीए के निदेशक वीवीएस लक्ष्मण करेंगे। वहीं सीनियर खिलाड़ियों से सजी टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी।

TRENDING NOW

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, रूतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक