×

क्या पाकिस्तान के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान इमरान खान की हुई मौत? वायरल दावों में है कितनी सच्चाई

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान इमरान खान के मौत की एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: May 11, 2025, 01:44 AM (IST)
Edited: May 11, 2025, 01:44 AM (IST)

Imran Khan Died Post Viral: भारत और पाकिस्तान के बीच जंग के हालात अब तक ठीक नहीं हुए हैं. शनिवार को सीजफायर के घोषणा के थोड़ी देर बाद ही पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन किया और दोबारा से अटैक शुरू कर दिया. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे इस तनातनी के बीच एक चौंकाने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, सीजफायर उल्लंघन के बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और टीम को इकलौता वनडे वर्ल्ड कप कप्तानी में जिताने वाले इमरान खान की मौत की खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर एक प्रेस रिलीज वायरल हो रही है जिसमें इमरान खान की मौत की खबर लिखी गई है. इस पोस्ट में कितनी सच्चाई है और क्या वाकई में इमरान खान की मौत हो गई है आइए जानते हैं.

क्या इमरान खान की हुई मौत?

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान फिलहाल भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में सजा काट रहे हैं. उनके जेल में बंद रहने के बीच उनके मौत की खबर सोशल मीडिया पर फैल गई है. न्यायिक हिरासत में उनकी मौत की खबर क्या सच है इसे लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा हो रही है. हालांकि जब इमरान खान को लेकर इन वायरल हो रही प्रेस रिलीज की जब जांच की गई तो इसमें यह बात सामने आ रही है कि इमरान खान के मौत की सारी बातें झूठी है और प्रेस रिलीज को बिना किसी तथ्य के फैलाया जा रहा है.

आमतौर पर सरकार द्वारा जारी प्रेस रिलीज में तारीख लिखी होती है लेकिन इमरान खान के मौत को लेकर वायरल हो रहे प्रेस रिलीज में कोई तारीख नहीं लिखी हुई. इसके जगह पर प्रेस रिलीज में सीरियर नंबर लिखा हुआ है.

मीडिया ने भी की पुष्टि

इस पोस्ट के झूठे होने का एक और बड़ा पहलू यह भी है कि पाकिस्तानी मीडिया ने इसे लेकर कोई खबर नहीं चलाई है ना ही कोई आधिकारिक ऐलान किया गया है कि इमरान खान की मौत हो गई है. इमरान खान पाकिस्तान के एक बड़े चेहरों में से एक माने जाते हैं ऐसे में अगर उनके साथ ऐसा कुछ होता तो इसे लेकर वहां की मीडिया जरूर एक्टिव होती. ऐसी कोई घटना नहीं घटी है जिस वजह से वहां की मीडिया ने इसे लेकर कोई जानकारी किसी को नहीं दी है.

TRENDING NOW

मीडिया के अलावा इमरान खान की राजनीतिक पार्ट तहरीक एक इंसाफ ने भी उन्हें लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है. यह सभी बात साबित करता है कि इमरान खान फिलहाल जेल में हैं और उनकी जान जाने की खबरों में किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है.