This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
FACT CHECK: विराट कोहली ने SRH के खिलाफ मैच के बाद खोया आपा, मयंक अग्रवाल से भिड़े? जानें सच्चाई
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
Written by Cricket Country Staff
Published: Apr 18, 2024, 11:31 AM (IST)
Edited: Apr 18, 2024, 11:31 AM (IST)

विराट कोहली मैदान पर काफी आक्रामक रहते हैं. और कई बार विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से उनकी लड़ाई भी देखने को मिली है. बीते साल ही आईपीएल में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज नवीन-उल-हक से भिड़ गए थे. गौतम गंभीर के साथ भी उनके रिश्ते को लेकर कई बार चर्चा की जाती रहती है. इसी सबके बीच कोहली का एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हार के बाद कोहली और मयंक अग्रवाल के बीच झगड़ा हो गया था. इस वीडियो में कहा जा रहा है कि सनराइजर्स ने जिस मैच में बेंगलुरु को 25 रन के अंतर से हराया उसके बाद कोहली और सनराइजर्स के इस बल्लेबाज के बीच झगड़ा हुआ था.
सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ 287 रन का बड़ा स्कोर बनाया था. इसके जवाब में बेंगलुरु की टीम 262 रन के स्कोर तक पहुंच गई थी. इस हाईस्कोरिंग मैच में हार के बाद RCB 10वें पायदान पर पहुंच गई. इस टीम ने सात में से छह मैच हारे हैं और अब प्लेऑफ में जाने की उसकी उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं. एक वीडियो जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है उसमें यह दावा किया जा रहा है कि सनराइजर्स के खिलाफ हार के बाद कोहली ने जाकर अग्रवाल से लड़ाई की.
is this real video? pic.twitter.com/2IKJYH4PWz
— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) April 16, 2024
कितना सच है यह दावा
कोहली और अग्रवाल की कथित बहस का यह वीडियो जो वायरल हो रहा है वह सही नहीं है. यह दावा झूठा है कि इस साल आईपीएल में दोनों खिलाड़ियों के बीच लड़ाई हुई. ध्यान से देखने पर पता चलता है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ियों ने जो जर्सी पहनी है वह पुरानी है. इस साल RCB की जर्सी में लाल के साथ नीला रंग है. जबकि इस वीडियो में खिलाड़ियों की जर्सी काली और लाल दिखाई दे रही है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी भी इस बार काफी अलग है. इसके साथ ही अग्रवाल उस मैच का हिस्सा भी नहीं थे. सनराइजर्स ने इस खिलाड़ी को बेंच पर बैठाया था. असल में कोहली और अग्रवाल लड़ नहीं रहे बल्कि आपस में मजाक कर रहे हैं.
TRENDING NOW
क्या रहा था मैच का हाल
ट्रेविस हेड ने 39 गेंद पर सेंचुरी लगाकर हैदराबाद के मजबूत स्कोर का आधार रखा. वहीं बेंगलुरु के लिए दिनेश कार्तिक ने 35 गेंद पर 83 रन बनाए थे. लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.