×

'सिक्‍स पैक एब्‍स' फिटनेस क्रिकेट खेलने के लिए जरूरी नहीं, आखिर क्‍यों Faf du Plessis ने कही ये बात ?

फॉफ डु प्‍लेसिस यूएई में पीएसएल 2021 में जल्‍द ही खेलते हुए नजर आएंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Jun 07, 2021, 07:28 PM (IST)
Edited: Jun 07, 2021, 07:28 PM (IST)

क्रिकेट खेलने के लिए सिक्‍स पैक एब्‍स फिट होना जरूरी नहीं है. यह कहना है साउथ अफ्रीका की टीम के पूर्व कप्‍तान फॉफ डु प्‍लेसिस (Faf du Plessis) का. पाकिस्‍तान की टीम के वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई टीम में अनफिट आजम खान (Azam Khan) के चयन पर ये बात कही.

आजम खान पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर मोइन खान के बेटे हैं. अनफिट होने पर भी उनके सिलेक्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. लोग सवाल उठा रहे हैं कि पिता के प्रभाव में बेटे को पाकिस्‍तान की टीम में जगह मिली है.

फॉफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लेडिएटर्स टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे और 100 किलो से अधिक वजन वाले आजम इसी टीम का हिस्सा हैं.

डुप्लेसिस ने अबुधाबी से ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जब फिटनेस की बात होती है तो हर आदमी की जिम्मेदारी है कि वह हर दिन कोशिश करें और उसमें सुधार करें.’’

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने कहा, ‘‘ यह हर एक व्यक्ति के लिए अलग है. अपने बारे में बात करूं तो मैं उम्र बढ़ने के बाद भी यह सोचना बंद नहीं करता कि एक क्रिकेटर के रूप में खुद को कैसे सुधार सकता हूं, मैं अपने शरीर को कैसे सुधार सकता हूं, मैं अपने दिमाग को कैसे सुधार सकता हूं.’’

डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘आजम जैसे खिलाड़ी को सफल होने के लिए मेरे जैसा दिखना जरूरी नहीं है. यह हर दिन थोड़ा-थोड़ा सुधार करने के बारे में है.’’

आजम को बड़े शॉट लगाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने 36 टी20 मैचों में 743 रन बनाये हैं और वह इस दौरान हर चौथी गेंद पर बाउंड्री लगाने में सफल रहा है.

डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने कहा, ‘‘ अलग-अलग लोगों की तुलना करना अनुचित है, हम दो अलग-अलग खिलाड़ियों की तुलना कर रहे हैं. वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो हमेशा आक्रमक और बड़े शॉट लगायेगा और इससे एक लंबा रास्ता तय करेगा.’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं ऐसा नहीं मानता हूं कि क्रिकेट में सफलता के लिए सिक्स-पैक की जरूरत है. आपके पास जो है आप उसी से काम करते है.’’