दबाव भरे मैच में टीम के शानदार प्रदर्शन से खुश द. अफ्रीकी कप्तान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ निर्णयक वनडे मच में 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज पर 3-2 से कब्जा किया।
लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद दबाव भरे मुकाबलों में अक्सर हारने की वजह से क्रिकेट जगत में चोकर्स नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक मैच में टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने जीता चौथा वनडे, भारत के क्लीन स्वीप का सपना टूटा
केपटाउन में खेले गए पांचवें और आखिरी वनडे मैच में जीत के बाद कप्तान डु प्लेसिस ने कहा, “हां, मैं बहुत खुश हूं, आप देख सकते हैं कि ऐसे दबाव भरे मैच में हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आया है। ये देखकर अच्छा लगा कि जब बेहद जरूरत थी, तब टीम ने प्रतिक्रिया दी।”
एंडिल फेहलुकवायो और ड्वेन प्रिटोरियस की गेंदबाजी कम दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पाक टीम को 240 के स्कोर पर रोका। और फिर क्विंटन डी कॉक के 83 रनों की पारी कम दम पर 40 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
कप्तान ने कहा, “गेंदबाजी शानदार थी और फील्डिंग भी अच्छी थी। अगर क्विंटन जैसा कोई इस तरह खेलता है तो रन रेट नीचे आता है और बाकी बल्लेबाजों को आसानी होती है।”
ये भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका ने पाक को 7 विकेट से हरा 3-2 से जीती वनडे सीरीज
डु प्लेसिस ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि पाकिस्तान ने सफेद गेंद की क्रिकेट काफी अच्छी खेली, खासकर कि पहले मैच में। हम टी20 सीरीज में कुछ खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं।” पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली तीन मैचों की सीरीज 1 फरवरी से शुरू होगी। जिसके लिए प्रोटियाज टीम का ऐलान अब तक नहीं हुआ है।