IPL 2024: RCB की हार के डुप्लेसी ने बताए कई कारण, जमकर की बुमराह की तारीफ

सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंद में अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दी दहलीज पर पहुंचाया. उन्होंने 19 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के लगाए.

By Vanson Soral Last Updated on - April 12, 2024 9:51 AM IST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी का मानना है कि उनकी टीम के पास गेंदबाजी यूनिट में पर्याप्त मजबूती नहीं है, और इसलिए बल्लेबाजों को IPL 2024 में आगे चलकर उस कमजोरी की भरपाई करनी होगी. आरसीबी को गुरुवार को 6 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि बल्लेबाजी के नजरिए से, हमें उस 200 के लिए प्रयास करना होगा. हमारी गेंदबाजी में उतने हथियार नहीं हैं. इसलिए यह बल्लेबाजी पर निर्भर करता है.

डुप्लेसी ने एमआई से सात विकेट से हार के बाद कहा, “गेंदबाजी के नजरिए से, हमारे पास अटैक की कमी है. हमें पावरप्ले में दो या तीन विकेट लेने होंगे करना होगा. हमेशा ऐसा लगता है कि हम पहले चार ओवर के बाद बैकफुट पर होते हैं.”

Powered By 

MI तारीफ की हकदार

डुप्लेसी को लगता है कि आरसीबी विजयी स्कोर से कुछ रन पीछे रह गई क्योंकि दूसरी पारी में ओस ने बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने कहा, “इस हार को पचा पाना कठिन. मैदान बहुत गीला था और हमें टॉस जीतना होगा. हालांकि मुंबई की टीम ने जिस तरीक़े का खेल दिखाया, वह तारीफ़ के हक़दार हैं. एमआई को श्रेय जाता जाता है कि कैसे उनके बल्लेबाजों ने हमारे गेंदबाजों से कई गलतियां कराईं. जो कोई भी अंदर आया, उसने जमकर बल्ला चलाया.

ओस को बड़ा फैक्टर मानते हुए RCB कप्तान ने कहा, “हमने इसके (ओस) बारे में बात की. हम जानते थे कि ओस एक बड़ी भूमिका निभाएगी. हमें 215-220 की जरूरत थी. 190 रन का स्कोर पर्याप्त नहीं था. कुछ स्थानों पर ओस एक बड़ा अंतर डालती है. जब ओस जम जाती है, तो यह परिस्थितियां मुश्किल हो जाती हैं. हालांकि क्रिकेट का खेल ऐसा ही है, जहां परिस्थितियों का काफ़ी ज़्यादा प्रभाव पड़ता है.”

बुमराह शानदार गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह (5/21) के शानदार स्पेल के बारे में पूछे जाने पर डुप्लेसी ने कहा, “बुमराह ने सबसे बड़ा अंतर पैदा किया. हर बार जब आप उसे हाथ में गेंद (जसप्रीत बुमराह) के साथ देखते हैं, तो आप सोचते हैं कि आपको उसे दबाव में रखना होगा. लेकिन उसके पास बहुत सारे स्किल हैं, वह दबाव में अच्छी गेंदबाजी करता है, वह एक ही एक्शन से गेंदबाजी करता है और उसमें बहुत सारी विविधताएं हैं. उनके पास बहुत अच्छी बाउंसर के साथ-साथ स्लोअर गेंदें भी हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि लसिथ मलिंगा के मार्गदर्शन में बुमराह और भी बेहतर हो गए हैं. हमें अच्छा लगता अगर वह हमारी टीम का हिस्सा होते (मुस्कुराते हुए). हमें बल्ले से बड़े स्कोर बनाने होंगे, हम जानते हैं कि हमारी गेंदबाजी हमारे लिए सबसे मजबूत पक्ष नहीं है, लेकिन हमें हमें रचनात्मक होना होगा बल्ले से कड़ी मेहनत करनी होगी.”