Faf du Plessis के PSL मैच के दौरान चोटिल होने पर नाराज हुई पत्नी, रख दी ये मांग
क्वेटा ग्लैडिएटर की तरफ से खेलते हुए Faf Du Plessis बाउड्री लाइन पर साथी खिलाड़ी से टकरा गए थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मैच के दौरान घायल हो गए थे और अब उनकी पत्नी ने ऐसी आपातकालीन स्थिति के लिए एक प्रणाली बनाने की मांग की है। डू प्लेसिस की पेशावर जाल्मी के खिलाफ मैच के दौरान बाउंड्री रोकते वक्त क्वेटा ग्लेडिएटर्स के साथी खिलाड़ी मोहम्मद हसनेन से टक्कर हो गई थी जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया।
ICC Test Rankings: खिताबी मुकाबले से पहले India को बड़ा झटका, New Zealand टेस्ट में बना नंबर-1
डू प्लेसिस (Faf du Plessis) की पत्नी इमारी ने टीमों से आपातकालीन स्थिति में एक प्रणाली स्थापित करने के लिए कहा है क्योंकि उनके पति चोटिल हैं और उनके पास इस बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है।
इमारी ने लिखा, “एक पत्नी और मां के तौर पर मैं बताना चाहती हूं कि मेरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और ऐसे में मैं दर्शक की तरह बैठी हूं।”
WTC 2021: इंग्लैंड को हराकर कीवी टीम के हौंसले बुलंद, टॉम लेथम बोले- अब बड़ी चुनौती की बारी
उन्होंने कहा, “मुझे आखिरकार पता चला कि डू प्लेसिस को अस्पताल लेकर गए हैं। मुझे पता है कि यह ऐसी चीजें है जो सभी के साथ होती हैं।”
इमारी ने कहा, “आपातकालीन स्थिति में एक प्रणाली स्थापित करने की जरूरत है। सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं बल्कि अन्य खेलों में भी इसे होना चाहिए। मैंने कभी भी इतना असहाय महससू नहीं किया। मुझे पता है कि इसमें किसी की भी गलती नहीं है।”