ILT20: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गरजा फखर जमान का बल्ला, टीम को दिलाई धमाकेदार जीत
एमआई एमिरेट्स ने डेजर्ट वाइपर्स के सामने जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य रखा था, डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने पांच गेंद शेष रहते मुकाबले को अपने नाम कर लिया.
ILT20: पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान ने डीपी वर्ल्ड आईएलटी-20 में धमाकेदार पारी खेली है. फखर जमान ने 52 गेंदों में 67 रनों की शानदार पारी खेलकर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में डेजर्ट वाइपर्स को MI एमिरेट्स के खिलाफ पांच विकेट से जीत दिलाई. फखर जमान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है. पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान अभी नहीं किया है.
एमआई एमिरेट्स ने डेजर्ट वाइपर्स के सामने जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य रखा था, डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने पांच गेंद शेष रहते मुकाबले को अपने नाम कर लिया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई एमिरेट्स की शुरुआत अच्छी रही. एमआई एमिरेट्स ने आखिरी दो ओवरों में 34 रन बनाए, जिसमें कीरोन पोलार्ड और रोमारियो शेफर्ड ने दो-दो छक्के लगाए, जिससे टीम 159 रन के स्कोर तक पहुंच सकी. एमआई एमिरेट्स के लिए कायरन पोलार्ड ने 23 गेंद में 36 रन और कुसल परेरा ने 29 गेंद में 33 रन बनाए. कप्तान निकोलस पूरन ने 15 रन की पारी खेली, रोमारियो शेफर्ड 16 रन बनाकर नाबाद रहे.
फखर जमान की धमाकेदार पारी
160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाइपर्स की टीम को फखर जमान और एलेक्स हेल्स ने मजबूत शुरुआत दिलाई. एलेक्स हेल्स और फखर जमान की डेजर्ट वाइपर्स की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले में 51 रन बनाए. एलेक्स हेल्स 22 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हो गए. वकार सलामखेल और डैन लॉरेंस ने भी निराश किया. मगर फखर ने मोर्चा संभाले रखा. फखर जमान और सैम करन ने बीच के ओवरों में 65 रनों की साझेदारी की. फखर जमान ने अर्धशतक लगाया और 52 गेंद में 67 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जमान ने 44 गेंदों में चार छक्कों और तीन चौकों की मदद से अर्धशतक बनाया.
जमान को 17वें ओवर में ज़हूर खान ने आउट कर दिया, उस समय वाइपर्स को 18 गेंदों में 24 रन बनाने थे. ज़हूर खान ने सैम करन (28 रन) के रूप में अपना दूसरा विकेट लिया. वाइपर्स को छह गेंदों में छह रन चाहिए थे और रदरफोर्ड ने एएम ग़ज़नफ़र को डीप स्क्वायर लेग पर सिक्स लगाकर मैच को खत्म किया. शेरफेन रदरफोर्ड 08 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे. डेजर्ट वाइपर्स की तीन मैच में तीन जीत के साथ टेबल में टॉप पर है.
भारतीय फैंस ZEE के 15 लीनियर टीवी चैनलों, OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 और इसके सिंडिकेट पार्टनर्स के टीवी और डिजिटल नेटवर्क पर मैच का लाइव एक्शन देख सकते हैं