×

Champions Trophy: किस काम की मेजबानी? बिना मैच जीते पाकिस्तान के बाहर होने पर फैंस को फूटा गुस्सा

चैंपियंस ट्रॉफी से मेजबान पाकिस्तान की छुट्टी हो गई है. पाकिस्तान पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं रही.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Feb 27, 2025, 06:06 PM (IST)
Edited: Feb 27, 2025, 06:06 PM (IST)

Fans Trolled Pakistan Team: चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबानी इस बार पाकिस्तान के पास है. इस बड़े टूर्नामेंट के आगाज से पहले कई पूर्व क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान को सबसे खतरनाक और खिताब का दावेदार तक बताया था. हालांकि पाकिस्तान का प्रदर्शन हर किसी के उम्मीदों से बिल्कुल उलटा रहा.

चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान पाकिस्तान एक भी मैच नहीं जीत सकी. टीम दो मैच में एकतरफा अंदाज में हारी और बिना मुकाबला जीते टूर्नामेंट से बाहर हुई है. पाकिस्तान आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेलने उतरी थी. हालांकि कुदरत भी पाकिस्तान को जीतते हुए नहीं देखना चाहती थी और यह मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ.

अपने घर में भी नहीं जीत सकी पाकिस्तान

पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन का आलम यह रहा कि अपने घर में भी टीम एकतरफा अंदाज में हारी. पाकिस्तान अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलने उतरी थी. इस मैच में न्यूजीलैंड ने 60 रन के अंतर पाकिस्तान को उनके घर में पीटा था.

इस हार के बाद भी पाकिस्तान ने सबक नहीं लिया और भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले बड़े-बड़े बयान देने में लगी रही. टीम के खिलाड़ियों ने क्रिकेट से ज्यादा बयानबाजी पर फोकस किया जिसका खामियाजा उन्हें मुकाबले में मिला. भारत के सामने टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों बुरी तरह से फ्लॉप रही और टीम को 6 विकेट से करारी हार मिली. भारत के खिलाफ हारते ही पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी से निकलना पक्का हो गया था. अब उनके अभियान की समाप्ति के बाद पाकिस्तानी फैंस टीम मैनेजमेंट, कप्तान रिजवान और खिलाड़ियों से काफी नाराज हैं. सोशल मीडिया पर फैंस पाकिस्तानी टीम को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

फैंस का फूटा पाकिस्तानी टीम पर गुस्सा