लाहिरु मदुशंका के चोटिल होने के बाद श्रीलंका के टी20 विश्व कप स्क्वाड से जुड़े पांच नए खिलाड़ी
आईसीसी टी20 विश्व कप में श्रीलंका 18 अक्टूबर को नामीबिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।
श्रीलंका ने यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम में शुक्रवार को पांच नए खिलाड़ी जोड़े। श्रीलंका क्रिकेट (SLC) की चयन समिति ने पथुम निसांका (Pathum Nissanka), मिनोद भानुका (Minod Bhanuka), अशेन बंडारा (Ashen Bandara), लक्षण संदकन (Lakshan Sandakan) और रमेश मेंडिस (Ramesh Mendis) को टीम में शामिल किया, जिससे कुल खिलाड़ियों की संख्या 23 हो गई है।
एसएलसी ने कहा कि खेल मंत्री नमल राजपक्षे ने अतिरिक्त खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने को मंजूरी दे दी है। एसएलसी ने कहा, “आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए मूल टीम में शामिल लाहिरू मदुशंका टीम के साथ नहीं जाएंगे क्योंकि वो चोट से उबर रहे हैं।”
श्रीलंका ने 12 सितंबर को दासुन शनाका की कप्तानी में 15 मुख्य खिलाड़ियों और चार रिजर्व खिलाड़ियों की घोषणा की थी। श्रीलंकाई टीम शनिवार को ओमान रवाना होगी। श्रीलंका 18 अक्टूबर को नामीबिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।
पिछले हफ्ते श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने महेला जयवर्धने को टी20 विश्व कप के लिए श्रीलंका टीम का सलाहकार नियुक्त किया। जयवर्धनेस जो कि आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस के कोच पद पर काम कर रहे हैं, टूर्नामेंट खत्म होने के बाद श्रीलंका टीम से जुड़ेंगे।
श्रीलंका टीम: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, कुसल जनीथ परेरा, दिनेश चंडीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, कामिन्दु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, नुवान प्रदीप, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जया , मिनोड भानुका, रमेश मेंडिस, पथुम निसानका, लक्षण संदाकन, एशेन बंडारा।
रिजर्व: लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, अकिला धनंजय, पुलिना थरंगा