सिल्वरवुड के इस्तीफे के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अगले कोच बनेंगे पूर्व दिग्गज एंड्रयू फ्लिंटॉफ!
ईसीबी ने गुरुवार को कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अंतरिम कोच की घोषणा ही की जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में 0-4 से मिली शर्मनाक हार की वजह से इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक नए कोच की तलाश है। इस बीच पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) ने इंग्लैंड टीम का कोच बनने में दिलचस्पी दिखाई है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेमियन मार्टिन (Damien Martyn) ने ट्विटर के जरिए फैंस ने पूछा कि ‘इंग्लैंड का अगला क्रिकेट कोच कौन है?’ जिसके जवाब में फ्लिंटॉफ ने अपना हाथ खड़ा किया।
पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर फ्लिंटॉफ ने साल 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। फ्लिंटॉफ माइकल वॉन की अगुवाई में साल 2005 में एशेज जीतने वाले इंग्लैंड टीम के स्टार खिलाड़ी थे। फ्लिंटॉफ ने पांच मैचों में 402 रन बनने के साथ 24 विकेट लिए थे।
भले ही फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड टीम का कोच बनने में दिलचस्पी दिखाई हो लेकिन इंग्लैंड बोर्ड की तरफ से नए कोच के नाम को लेकर अब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। ईसीबी ने गुरुवार को कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अंतरिम कोच की घोषणा ही की जाएगी।
ईसीबी के एक बयान में गुरुवार को कहा गया, “क्रिस सिल्वरवुड ने इंग्लैंड के हेड कोच के रूप में अपनी भूमिका छोड़ दी है। वेस्टइंडीज के आगामी दौरे के लिए अंतरिम व्यवस्था की घोषणा नियत समय में की जाएगी।”