किसने बचपन में पहचाना था शुभमन गिल का टैलेंट, कैसे शुरू हुई थी क्रिकेट जर्नी ?

शुभमन गिल ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 55 वनडे और 21 टी-20 मैच खेले हैं. वह इंग्लैंड में खेली जा रही टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 6, 2025 2:53 PM IST

Shubman Gill Story: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इंग्लैंड में बतौर कप्तान डेब्यू सीरीज खेल रहे शुभमन गिल पहले दो टेस्ट में तीन शतक जड़ चुके हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. शुभमन गिल की सफलता के पीछे उनके बचपन के कोच करसन घावरी का बड़ा रोल है. उन्हें करियर की शुरुआत भी करसन घावरी का सपोर्ट मिला था.

करसन घावरी ने खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार से बाचतीत में गिल को लेकर खुलासा किया था. करसन घावरी के मुताबिक 2009-10 में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने ऑल इंडिया तेज गेंदबाजी कैंप का आयोजन किया था, जिसमें 155 लड़के ट्रायल देने आए थे. इसी कैंप में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा भी थे.

Powered By 

करसन घावरी ने कहा, नेट पर उस समय कोई बल्लेबाज नहीं था, जब मैंने पंजाब रणजी टीम के मैनेजर से कुछ अच्छे बल्लेबाजों की मांग की. उन्होंने कुछ लोगों को भेजा. वहीं पास में एक ग्राउंड था जहां मैच चल रहा था और 12 या 13 साल के बच्चे खेल रहे थे, बारिश हो रही थी, पिच गीली थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने खेल को नहीं रोका. वहां एक ऐसा लड़का था जो बल्लेबाजी कर रहा था और मैं उसको देखकर रुक गया. उनकी बल्लेबाजी सच में कमाल की थी. मेरी आंखें उस बल्लेबाज से हट नहीं रही थी.

छोटी सी उम्र में दिखी थी गिल की प्रतिभा

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, जब मैने देखा एक आदमी पेड़ के पास खड़ा है और बच्चे को ध्यान से देख रहा है. मैं उनके पास गया और पूछा कि आप अकेले क्यों खड़े हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि मेरा लड़का खेल रहा है. उन्होंने बताया कि जो बल्लेबाजी कर रहा है वो मेरा बेटा शुभमन है और यह मेरा लड़का है. मैंने उनसे कहा कि आपका लड़का बहुत ही अच्छा खिलाड़ी है और आप उन्हें कल पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के नेट्स में भेज दे. मुझे बस ये देखना था कि शुभमन 18 साल के संदीप के खिलाफ कैसी बल्लेबाजी करते हैं. मुझे उम्मीद थी कि वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वहां से शुभमन गिल की क्रिकेट जर्नी की शुरुआत हुई.

कौन हैं करसन घावरी ?

करसन घावरी ने भारत के लिए 39 टेस्ट और 19 वनडे मैच खेले हैं. 39 टेस्ट में उन्होंने 913 रन बनाए हैं, वहीं 19 वनडे मैच में उनके नाम 114 रन है. करसन घावरी ने टेस्ट में 109 और वनडे में 15 विकेट चटकाए हैं.

शुभमन गिल का इंटरनेशनल करियर

शुभमन गिल ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 55 वनडे और 21 टी-20 मैच खेले हैं. 34 टेस्ट मैच में उनके नाम 3951 रन है, जिसमें आठ शतक और सात अर्धशतक शामिल है. वहीं 55 वनडे में उन्होंने आठ शतक और 15 अर्धशतक के साथ 2787 रन बनाए हैं. 21 टी-20 में उनके नाम 415 रन है. शुभमन गिल का टेस्ट में औसत 42.72 है और वहीं वनडे में उनका औसत 59.04 है.