Coronavirus Effect: इंग्लिश क्रिकेटर का बड़ा बयान, अब मैं शायद कभी क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा
Coronavirus Effect: श्रीलंका दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम बीच में ही सीरीज छोड़कर वापस अपने देश लौट चुकी है.
Coronavirus Effect: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और सर्रे के वरिष्ठ खिलाड़ी गैरेथ बैटी (Gareth Batty) का कहना है कि अब वो शायद कभी दोबारा क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते खतरे के बीच इंग्लैंड के आगामी घरेलू सीजन पर पड़े आसर के मद्देनजर उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी. इस बात की संभावना बेहद प्रबल है कि आगामी सीजन या तो स्थगित कर दिया जाएगा. अन्था इसे रद्द ही करना होगा.
42 साल के ऑफ स्पिनर गैरेथ बैटी (Gareth Batty) का क्रिकेट करियर 23 साल लंबा है. बीते अक्टूबर में ही उन्होंने सर्रे के साथ 12 महीने क्रिकेट खेलने का कांट्रैक्ट साइन किया था. गैरेथ बैटी इंग्लैंड के लिए 261 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. इसके अलावा वो 271 लिस्ट ए और 171 टी20 मुकाबले भी खेल चुके हैं. उनके नाम 1,074 विकेट और 10,394 रन हैं. वो इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में नौ टेस्ट, 10 वनडे और एक टी20 मुकाबला भी खेल चुके हैं.
पढ़ें:- Coronavirus के खतरे के बीच CWI ने इंग्लैंड को भेजा मैच खेलने के लिए आने का प्रस्ताव
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कोरोनावायरस के खतरे के बीच क्रिकेट संबंधित सभी गतिविधियों को स्थगित कर दिया है. श्रीलंका दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम बीच में ही सीरीज छोड़कर वापस अपने देश लौट चुकी है. पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे खिलाड़ियों को भी वापस बुला लिया गया है.
बैटी ने टाल्क स्पोर्ट-2 से बातचीत के दौरान कहा, “मैं शायद अब कभी दोबारा क्रिकेट नहीं खेल पाउंगा. मैं निर्दयी और क्रूर रूप से यह कह रहा हैं. मैं अब कहीं भी नहीं हूं. मुझे नहीं पता अब क्या करना है.”
पढ़ें:- ‘संजय मांजरेकर को कमेंट्री पैनल से हटाने के फैसले पर फिर से विचार करे BCCI’
“यह हर किसी के लिए बेहद मुश्किल वक्त है. खासतौर पर पेशेवर स्पोर्ट्मैन के लिए. आप इस वक्त बेहद अलग स्थिति में हैं. इस वक्त हमारा शरीर ही हमारी मुद्रा (करेंसी) है.”