ENG vs SL: इंग्लैंड को हराने के लिए श्रींलका ने चली बड़ी चाल, पूर्व इंग्लिश दिग्गज को बना दिया कोच
श्रीलंका क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है. श्रीलंका को यहां इंग्लैंड के खिलाफ 21 अगस्त से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज से पहले श्रीलंका ने बड़ी चाल चली है.
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच इसी महीने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ंत होने वाली है. सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम इंग्लैंड पहुंच गई है. इंग्लैंड को उनके धरती पर टेस्ट में पस्त करने के लिए श्रीलंका क्रिकेट ने बड़ा फैसला किया है. जो काफी चर्चा में है.
दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे पर टीम को जीत दिलाने के लिए पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज इयान बेल को अपने कोचिंग स्टॉफ में जोड़ा है. इयान बेल को श्रीलंका बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. बेल श्रीलंका टीम के बल्लेबाजों को इंग्लैंड की धरती पर धमाल मचाने की टिप्स देते हुए नजर आएंगे.
इयान बेल बने श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच
श्रीलंका क्रिकेट ने बताया कि इयान बेल 16 अगस्त से टीम के साथ जुड़ेंगे और तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के समापन तक टीम के साथ रहेंगे. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सीईओ एशले डी सिल्वा ने कहा ‘हमने इयान को इसलिए नियुक्त किया है ताकि खिलाड़ियों को वहां की परिस्थितियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके. इयान को इंग्लैंड में खेलने का काफी अनुभव है और हमें विश्वास है कि उनके इनपुट से इस महत्वपूर्ण दौरे में हमारी टीम को मदद मिलेगी.’ इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल ने 118 टेस्ट मैच खेले हैं और 42.69 की औसत से 7727 रन बनाए हैं. बेल के नाम 22 टेस्ट शतक भी है.
21 अगस्त से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 21 अगस्त से 10 सितंबर तक खेली जाएगी। पहला टेस्ट 21 से 25 अगस्त तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा. यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिहाज से दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है. श्रीलंका (50 अंक) डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में चौथे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड (36.54 अंक) छठे स्थान पर है.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम
धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, निशान मधुशंका, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, कामिंडू मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, निसाला थरका, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफरी वेंडरसे, मिलन रथनायके.