क्या BJP के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे युवराज सिंह? सिक्सर किंग ने किया साफ
युवराज सिंह ने उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा था कि वह बीजेपी के टिकट पर गुरदासपुर से चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं.
भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है जिनमें कहा गया था कि वह पंजाब के गुरदासपुर से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. युवराज सिंह ने शुक्रवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनका राजनीति में उतरने का कोई इरादा नहीं है और वह अपने फाउंडेशन यू वी कैन के जरिए लोगों की मदद करना जारी रखेंगे.
युवराज ने लिखा, “मीडिया रिपोर्टों के विपरीत, मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. मेरा जुनून विभिन्न क्षमताओं में लोगों का समर्थन और मदद करने में निहित है और मैं अपने फाउंडेशन यू वी कैन के माध्यम से ऐसा करना जारी रखूंगा. आइए अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं के साथ मिलकर बदलाव लाना जारी रखें.”
इससे पहले कई रिपोर्टों में दावा किया गया था कि वर्ल्ड कप विजेता ऑलराउंडर गुरदासपुर से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. युवराज सिंह की हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद ये खबरें सामने आईं थी. बता दें, गुरदासपुर से वर्तमान में अभिनेता सनी देओल सांसद हैं.
युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े ऑलराउंडरों में शुमार हैं. युवराज का करियर शानदार रिकॉर्ड और उपलब्धियों से भरा पड़ा है. युवराज के नाम 2007 T20 वर्ल्ड कप के दौरान एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. भारत को 2011 में वर्ल्ड कप जिताने में उनकी अहम भूमिका रही थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद युवराज अपनी संस्था यूवीकैन के जरिए कैंसर रोगियों की मदद कर रहे हैं और जागरूकता बढ़ा रहे हैं.