इस देश के कोचिंग स्टाफ में मुंबई के खिलाड़ी की हुई एंट्री, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी

मुंबई के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज को ओमान टीम ने अपना कोच बनाया है. ओमान ने जिन्हें यह जिम्मेदारी दी है वह मुंबई टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं.

By Saurav Kumar Last Updated on - July 20, 2025 5:54 PM IST

Mumbai Player in Oman Team: मुंबई के पूर्व विकेटकीपर सुलक्षण कुलकर्णी को ओमान की पुरुष राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का डिप्टी हेड कोच बनाया गया है.

ओमान क्रिकेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “हमें सुलक्षण कुलकर्णी का ओमान पुरुष राष्ट्रीय टीम के डिप्टी हेड कोच के रूप में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. कुलकर्णी के पास घरेलू और अंतरराष्ट्रीय का काफी अनुभव है. जैसे कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगे बढ़ने की तैयारी कर रही है, कुलकर्णी की नियुक्ति हमारे कोचिंग ढांचे में गहराई और सक्षम नेतृत्व लाएगी.”

Powered By 

ओमान टीम ने दी बड़ी जिम्मेदारी

उनका काम टीम को 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में मदद करना होगा. उनके कार्यकाल की शुरुआत 8 से 18 अक्टूबर तक ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप क्वालिफायर से होगी.

श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दलीप मेंडिस ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच हैं. कुलकर्णी ने 65 फर्स्ट-क्लास और 13 लिस्ट ए मैच खेले हैं. उन्होंने महाराष्ट्र, मुंबई, तमिलनाडु, विदर्भ और छत्तीसगढ़ सहित कई घरेलू टीमों के मुख्य कोच के रूप में काम किया है.

मुंबई को दे चुके हैं कोचिंग

खास बात यह है कि उन्होंने 2012-13 सीजन में मुंबई को रणजी ट्रॉफी जिताई थी और पिछले सीजन में महाराष्ट्र रणजी टीम के मुख्य कोच थे. ओमान पहले ही सितंबर में होने वाले एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर चुका है, हालांकि टूर्नामेंट की अंतिम स्थिति अभी तय नहीं है और यह एशियाई क्रिकेट परिषद की आगामी बैठक पर निर्भर करती है.

यह दूसरी बार है जब ओमान क्रिकेट ने अपने सपोर्ट स्टाफ में किसी भारतीय और विशेष रूप से मुंबईकर को शामिल किया है. इससे पहले कुछ साल पहले ओंकार साल्वी टीम के गेंदबाजी कोच रहे थे. 58 वर्षीय कुलकर्णी से ओमान की क्रिकेट महत्वाकांक्षाओं में अनुभवी नेतृत्व और रणनीतिक योगदान दोनों लाने की उम्मीद है.