कोरोना वायरस से हुई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर की मौत, परिवार ने आनन-फानन में दफनाया

इससे पहले कोरोना ने पाकिस्तान के पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर जफर सरफराज जान ले ली थी

By India.com Staff Last Published on - June 3, 2020 7:37 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रियाज शेख (Riaz Sheikh) देश के दूसरे पेशेवर खिलाड़ी बन गए हैं जिनका संदिग्ध कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण निधन हो गया. सूत्रों का कहना है कि शेख के परिवार ने उनको दफना दिया और उनकी मौत के कारणों को जानने के लिए डॉक्टर्स का भी इंतजार नहीं किया.

Powered By 

शेख 51 वर्ष के थे. उन्होंने 43 फर्स्ट क्लास मैचों में 116 विकेट लिए. उनका मंगलवार की सुबह निधन हो गया था.

सूत्रों ने कहा, ‘उनके परिवार ने सुबह जल्दबाजी में उनका शरीर दफना दिया लेकिन उनके पड़ोसियों संदेह है कि वह कोविड-19 से संक्रमित थे और उनका परिवार उन सरकारी प्रक्रियाओं से नहीं गुजरना चाहता था जो वायरस के कारण मरने वाले रोगियों के लिए तैयार की गई है.’

शेख पाकिस्तान क्रिकेट में जाना-माना नाम थे. वह मोइन खान की अकादमी में कोच थे. इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर जफर सरफराज की कोविड-19 से मौत हो गई थी. जफर 50 साल के थे और अप्रैल में उनकी मौत इस महामारी से संक्रमित होने के कारण हुई थी.

दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट ओपनर और नेशनल जूनियर सेलेक्शन कमेटी के सदस्य तौफीक उमर कोविड-19 से उबर रहे हैं. उन्होंने खुद को अपने घर में क्वारंटीन कर रखा है.