सड़क हादसे में बाल-बाल बचे श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर लाहिरू थिरिमाने, कार के उड़े परखच्चे
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर लाहिरू थिरिमाने सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोकल पुलिस ने यह जानकारी दी.
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर लाहिरू थिरिमाने को अनुराधापुरा के थ्रिपाने में सड़क दुर्घटना का शिकार होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, स्थानीय पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.
पुलिस के अनुसार 34 वर्षीय क्रिकेटर को “दुर्घटना में मामूली चोटें” आने पर अनुराधापुरा टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने यह भी कहा कि जिस वाहन में थिरिमाने यात्रा कर रहे थे, उसमें तीन अन्य व्यक्ति थे और गुरुवार सुबह लगभग 07:45 बजे यह विपरीत दिशा से आ रही एक लॉरी से टकरा गई. अनुराधापुरा श्रीलंका का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय राजधानी कोलंबो से 205 किलोमीटर दूर है.
साल 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले थिरिमाने ने श्रीलंका के लिए 44 टेस्ट मैच, 127 वनडे और 26 T20 मैच खेले. वह तीन T20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे, जिसमें 2014 में श्रीलंका की खिताबी जीत भी शामिल थी. इसके अलावा उन्होंने दो वनडे वर्ल्ड कप भी खेले. उन्होंने पांच वनडे मैचों में श्रीलंका का नेतृत्व भी किया. उन्होंने जुलाई 2023 में 13 साल के करियर को अलविदा कहते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था.