इंग्लैंड की स्पेशल लीग 'द हंड्रेड' में इन 4 भारतीयों को अनुमति, पहली बार खेला जाएगा टूर्नामेंट
BCCI ने द हंड्रेड लीग के लिए भारतीय टीम की 4 महिला क्रिकेटरों को इजाजत दे दी है.
इंग्लैंड में पहली बार 100 बॉल वाला क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होने वाला है. क्रिकेट का यह नया प्रारूप टी20 लीग की तर्ज पर ही खेला जाएगा लेकिन इसमें एक पारी में 20 ओवर की बजाए सिर्फ 100 गेंदों का ही खेल होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत की 4 महिला खिलाड़ियों को इस नई और अनूठी लीग में खेलने की इजाजत दे दी है.
बीसीसीआई ने दो महीने बाद (21 जुलाई) शुरू होने वाली इस लीग के पहले सीजन में खेलने के लिए भारत की चार महिला क्रिकेटरों को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी कर दिया है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को पहले ही एनओसी भेज दी है.
बीसीसीआई ने जिन चार महिला क्रिकेटरों को एनओसी दी है, उसमें हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिक्स और दीप्ति शर्मा शामिल हैं. इस टूर्नामेंट में 24 विदेशी खिलाड़ियों का आठ फ्रेंचाइजियों के साथ करार है.
बता दें मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज के दौरान टी20 उपकप्तान स्मृति मंधाना ने इसकी पुष्टि की थी कि वह एनओसी के लिए ईसीबी और बीसीसीआई के संपर्क में थीं. द हंड्रेड का पहला सीजन पिछले साल कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था. इस बार इस बायो बबल में ही आयोजित किया जाएगा.