द. अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की मेजबानी गंवा सकता है गॉल
दक्षिण अफ्रीका की टीम को जुलाई में श्रीलंका का दौरा करना है।
श्रीलंका के गॉल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट मैच सहित इस वर्ष आयोजित होने वाले यहां सभी मैचों की मेजबानी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम जुलाई में श्रीलंका का दौरा करने वाली है जहां उसे दो टेस्ट, पांच वनडे और एक टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/alastair-cook-warns-his-teammates-either-raise-their-game-or-look-for-other-job-options-717284″][/link-to-post]
सीरीज का पहला टेस्ट मैच गॉल स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन हाल में समाचार चैनल अल जजीरा की एक डॉक्यूमेंट्री में गॉल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच से छेड़छाड़ किए जाने के बारे में खुलासा होने के बाद इसपर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
अल जजीरा की डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है कि एक ग्राउंडसमैन और एक खिलाड़ी गॉल में 2016 में ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 229 रन की हार के दौरान पिच से छेड़छाड़ करने को लेकर कथित तौर पर चर्चा कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच तीन दिन के अंदर गंवा दिया था। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में गॉल के मैदानकर्मी थरंगा इंडिका और पेशेवर क्रिकेटर थारिंदु मेंडिस ने इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर में होने वाले टेस्ट मैच के लिए भी पिच को इस तरह से तैयार करने की बात कही, जिससे मैच का परिणाम चार दिन के अंदर आ जाए।
इस स्टिंग के आने के बाद श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के कर्ता धर्ताओं पर इस वेन्यू को कुछ समय के लिए बैन करने का दबाव बन रहा है। एसएलसी के एक अधिकारी ने बताया, ‘ पिछले सप्ताह जो भ्रष्टाचार के मामले सामने आए वे सही नहीं है। ऐसे में इस वर्ष इस वेन्यू पर जो दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं उसपर बैन लगना चाहिए। इंग्लैंड की टीम भी इसी वर्ष अक्टूबर-नवंबर में श्रीलंका का दौरा करेगी। श्रीलंका में इंग्लैंड को पांच वनडे, एक टी-20 और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट गॉल में ही खेला जाना है।