गैरी कर्स्टन ने इस टी20 टीम के कोच पद से इस्तीफा दिया

भारतीय टीम के पूर्व कोच आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ काम कर चुके हैं।

By Gunjan Tripathi Last Published on - July 11, 2018 10:16 AM IST

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर गैरी कर्स्टन ने हाल ही में निजी कारणों के चलते होबार्ट हरीकेन्स टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। टीम इंडिया को 2011 विश्व कप जिताने वाले कर्स्टन के मार्गदर्शन में हरीकेन्स ने पिछले सीजन बिग बैश लीग के फाइनल में जगह बनाई थी। जहां उन्हें एडिलेड स्ट्राकर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/global-t20-canada-2018-chadwick-walton-fifty-lead-vancouver-knights-to-win-over-toronto-nationals-725505″][/link-to-post]

Powered By 

गैरी कर्स्टन ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “होबार्ट हरीकन्स के पद से इस्तीफा देने का फैसला मैने एक बेहद निजी कारण की वजह से लिया है। ये एक दुखद स्थिति है क्योंकि मैं क्लब के साथ अपने समय का आनंद ले रहा था। मैं हरीकेन्स से जुड़े हर शख्स को उनके समर्थन और कड़ी मेहनत के लिए शुक्रिया कहना चाहूंगा और अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देना चाहूंगा।”

कर्स्टन के इस्तीफा देने के बाद सहायक कोच एडम ग्रिफिथ अगले सीजन के लिए हरीकेन्स टीम के मुख्य कोच होंगे। इस बारे में गैरी ने कहा, “मुझे इस बात पर कोई शक नहीं है कि टीम एडम ग्रिफिथ और जॉर्ज बेली के मजबूत नेतृत्व में एक बार फिर बेहद प्रतिद्वंदी होकर खेलेगी। मैं हरीकेन्स का सबसे बड़ा प्रशंसक रहूंगा और केप टाउन में रहकर टीम को करीब से देखूंगा। मुझे होबार्ट में बिताया समय और अपनी माउंटेन बाइक से तस्मानिया घूमना हमेशा याद रहेगा, इसलिए इस शानदार अनुभव के लिए शुक्रिया।”