पहले शायरी... फिर भांगड़ा, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का अंदाज हुआ वायरल, VIDEO
भारत की जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर और नवजोत सिंह सिद्धू एक साथ नजर आए, जहां शायरी और भांगड़ा देखने को मिला. नवजोत सिंह सिद्धू गंभीर का हाथ पकड़कर उनके साथ भांगड़ा करते दिखे.
Gautam Gambhir bhangra with Navjot Singh Sidhu: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. टीम इंडिया की इस जीत को जमकर सेलिब्रेट किया जा रहा है. क्रिकेट फैंस के अलावा कई दिग्गज क्रिकेटर्स भी अपने-अपने तरीके से इस जीत का जश्न मना रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर दुबई के मैदान पर ही डांस करते नजर आए. वहीं सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर नवजोत सिंह सिद्धू के साथ शायरी और भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं.
टीम इंडिया की इस जीत के बाद भारत के हेड कोच गौतम गंभीर और नवजोत सिंह सिद्धू एक साथ नजर आए, जहां शायरी और भांगड़ा देखने को मिला. नवजोत सिंह सिद्धू कोच गौतम गंभीर का हाथ पकड़कर उनके साथ भांगड़ा करने लग गए.
सिद्धू का आग्रह नहीं टाल सके गौतम गंभीर
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद गौतम गंभीर नवजोत सिंह सिद्धू के पास इंटरव्यू देने के लिए आए. सिद्धू के बोलने से पहले गौतम ने कहा, ‘मेरी छोड़ो, पहले आप अपना शेर सुना दो.’ इसके बाद फिर गौतम ने कहा, चलो मैं ही सुना दूं आपको शेर. इस पर सिंधु ने सुनाने का आग्रह किया. गौतम गंभीर ने सिद्धू से कहा कि आपका ही शेर सुना देता हूं. ‘फन कुचलने का हुनर सीखिए जनाब.’ इस शेर को सिद्धू ने पूरा किया कि सांपों के डर से जंगल नहीं छोड़े जाते.
इस बातचीत के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने गौतम गंभीर को भांगड़ा डांस करने के लिए कहा तो गंभीर शर्मा गए. सिद्धू ने कहा, बड़ा भाई होने के नाते आपसे आग्रह कर रहा हूं कि जिसके बाद गंभीर ने कहा कि मैं सिर्फ ऐसे हाथ उठा देता हूं. गंभीर ने भांगड़ा में सिद्धू का साथ दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.