×

KKR के चैंपियन बनने पर क्रिकेट जगत ने शानदार अंदाज में दी बधाई, गंभीर का पहला बयान भी आया सामने

KKR तीसरी बार IPL चैंपियन बन गया है. गौतम गंभीर की मेंटॉरशिप और श्रेयस अय्यर कप्तानी में KKR IPL 2024 का खिताब अपने नाम करने में सफल रही. KKR ने फाइनल में SRH को 8 विकेट से धोया.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: May 27, 2024, 08:49 AM (IST)
Edited: May 27, 2024, 10:02 AM (IST)

नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को हराकर एकतरफा आईपीएल 2024 के खिताबी मुकाबले में आठ विकेट की व्यापक जीत और तीसरी आईपीएल चैंपियनशिप जीतने के बाद यहां रविवार को एमए चिदम्बरम स्टेडियम में जश्‍न मनाया.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केकेआर को उनकी आईपीएल खिताबी जीत के लिए शुभकामनाएं देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत से पूरे बंगाल में जश्‍न का माहौल है. मैं आईपीएल के इस सीजन में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और फ्रेंचाइजी को व्यक्तिगत रूप से बधाई देना चाहती हूं.” उन्‍होंने आगे लिखा,”मैं आने वाले वर्षों में ऐसी और अधिक आकर्षक जीतों की कामना करती हूं!”

आंद्रे रसेल (3-19), मिशेल स्टार्क (2-14) और हर्षित राणा (2-24) के शानदार स्पैल के नेतृत्व में केकेआर के गेंदबाजों ने एसआरएच को सिर्फ 113 रन पर आउट कर दिया, जो कि आईपीएल फाइनल में सबसे कम स्कोर है। जवाब में वेंकटेश अय्यर की 26 गेंदों में नाबाद 52 रन की अगुवाई में बल्लेबाजों ने केवल 10.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और दूसरी बार टीम ने चेन्नई में आईपीएल खिताब जीता.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने केकेआर को बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “IPL 2024 चैंपियन बनने पर KKR को बधाई। वे पूरे सीजन में स्टैंडआउट टीम रहे हैं। शानदार प्रदर्शन के लिए SRH को बधाई। बेहतर टीम ने आज जीत हासिल की। गौतम गंभीर को उनके निडर मार्गदर्शन के लिए और बादशाह SRK को इस साल सिनेमा और क्रिकेट दोनों में उनकी सफलता के लिए विशेष बधाई!”

सचिन तेंदुलकर ने लिखा, “KKR ने लगातार शानदार प्रदर्शन से दिल जीत लिया. उनके बल्लेबाजों ने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन टूर्नामेंट के बाद के चरणों में गेंदबाज ही केंद्र में रहे. आज रात उनके सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, विकेट लिए और रन चेज़ को आसान बना दिया. अपनी फ्रेंचाइजी के लिए तीसरी ट्रॉफी जीतने पर सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को बधाई! गौतम गंभीर और शाहरुख खान. सनराइजर्स ने पिछले 2 महीनों में IPL में जबरदस्त जलवा बिखेरा, लेकिन फाइनल में जीत हासिल नहीं कर सके.”

KKR के चैंपियन बनने पर टीम में मेंटॉर गौतम गंभीर ने लिखा, “जिसकी मति और गति सत्य की हो, उसका रथ आज भी श्री कृष्ण चलाते हैं. ”

वीरेंदर सहवाग ने कहा, “KKR को तीसरा IPL खिताब जीतने पर बहुत बधाई. जैसा शाहरुख खान कहते हैं, किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है. श्रेयस अय्यर को खास श्रेय जाता है जिसने शानदार ढंग से टीम का नेतृत्व किया. पहले नेहरा जी और अब गौतम को मेंटर के रूप में सफल होते और उनकी टीम को चैंपियनशिप जीतते हुए देखना बहुत अच्छा है.”

ऋषभ पंत ने KKR को बधाई देते हुए लिखा, “शानदार परफॉर्मेंस. IPL 2024 का चैंपियन बनने पर कोलकाता नाइट राइडर्स को बधाई.”

मोहम्मद शमी, “KKR को IPL ट्रॉफी जीतने पर बहुत-बहुत बधाई! एसआरके के जज्बे और गंभीर की रणनीतिक प्रतिभा को सलाम. यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, और मुझे इसमें शामिल सभी लोगों की कड़ी मेहनत और समर्पण पर गर्व है, चैंपियन…KKR और SRK.”

TRENDING NOW