जेसन होल्‍डर को नजरअंदाज किए जाने पर को लेकर गौतम गंभीर ने जताई हैरानी, बोले- ये तो...

आईपीएल 2020 की नीलामी में जेसन होल्‍डर को किसी भी टीम ने नहीं चुना था।

By Cricket Country Staff Last Published on - November 8, 2020 10:18 PM IST

हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर आईपीएल के मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गेम चेंजर साबित हुए हैं। उनके प्रदर्शन के देखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने इस बात पर हैरानी जताई है कि किसी ने होल्डर को आईपीएल नीलामी में नहीं खरीदा।

IPL से बाहर हुई RCB, युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल से फाइनल को लेकर लिए मजे

गंभीर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, मेरे लिए यह हैरानी वाली बात है कि किसी ने भी नीलामी में होल्डर जैसे खिलाड़ी को नहीं खरीदा। जिम्मी नीशम, क्रिस मौरिस को खरीदा गया, बाकी हरफनमौला खिलाड़ियों को खरीदा गया, लेकिन होल्डर जो दो प्रारूप खेलते हैं, वह उस टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए आ रहे हैं जो टेस्ट और वनडे में लगाता संघर्ष करती आ रही है।

Powered By 

DC vs SRH: वार्नर ने रिद्धिमाना साहा की मांसपेशियों में खिंचाव की दी जानकारी, AUS दौरे को लेकर फंसा पेच

हैदराबाद ने होल्डर को चोटिल मिशेल मार्श के स्थान पर अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने इस सीजन छह मैच खेले हैं और निचले क्रम में आते हुए 55 रन बनाए हैं और 13 विकेट लिए हैं। इन छह मैचों में से हैदराबाद को सिर्फ एक मैच में हार मिली है। गंभीर ने कहा कि वेस्टइंडीज टीम टेस्ट और वनडे में संघर्ष कर ही है और होल्डर उस टीम का हिस्सा हैं इसलिए उन्हें पता है कि दबाव कैसे झेला जाता है।

On This Day: सचिन-द्रविड़ ने वनडे में बनाया था वो रिकॉर्ड जिसे टूटने में लग गया 16 साल का वक्‍त

गंभीर ने कहा, जब आप अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसी स्थिति में होते हैं तो जाहिर तौर पर आप जानते हैं कि दबाव को कैसे झेला जाता है। इसी बात पर हम लगातार बात करते आए हैं कि विदेशी खिलाड़ियों के लिए आईपीएल के दबाव को संभालना कितना जरूरी है।