इंदौर टेस्ट में मिल सकता है गौतम गंभीर को मौका: संजय बांगड़
पहले दोनों टेस्ट में गौतम गंभीर को टीम की अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। 2 साल बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे गौतम गंभीर को इंदौर टेस्ट के लिअए भारतीय टीम की अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट में शनिवार से खेला जाना है। सीरीज के पहले दोनों मैच भारतीय टीम ने जीतने में कामयाबी पाई थी। पहले टेस्ट में केएल राहुल के चोटिल होने के बाद टीम में गौतम गंभीर की वापसी हुई थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि गंभीर को कोलकाता में टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन दूसरे टेस्ट में गंभीर की जगह शिखर धवन को खेलने का मौका मिला।
अब जब दूसरे टेस्ट में धवन का बल्ला खामोश रहा और वह रन बनाने में विफल रहे तो गंभीर को ज्यादा दिनों तक बेंच में बैठाना मुमकिन नहीं। भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने यह विश्वास जताया कि इंदौर में हमें गौतम गंभीर भारतीय टीम की तरफ से खेलते नजर आ सकते हैं और गंभीर को अंतिम एकादश में चुना जा सकता है। मीडिया से मुखातिब होते हुए बांगड़ ने कहा ‘गौतम गंभीर एक शानदार खिलाड़ी हैं, टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने जिस तरह से आईपीएल और दलिप ट्रॉफी में खेल दिखाया है वो वाकई काबिलेतारीफ है। दलीप ट्रॉफी में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लबाज रहे, और वो भी गुलाबी गेंद से, जिससे खेलते वक्त बल्लेबाज असहज महसूस करता है।’
34 साल के गौतम गंभीर को केएल राहुल की जगह मौका मिला था लेकिन दूसरे टेस्ट में उनकी जगह शिखर धवन को टीम प्रबंधन ने मौका दिया था। लेकिन दूसरे टेस्ट के दौरान धवन भी चोटिल हो गए थे और 15 दिन के लिए मैदान से दूर हो गए। संजय बांगड़ ने कहा कि केएल राहुल और शिखर धवन के चोटिल होने के बाद अंतिम एकादश में गंभीर का दावा मजबूत है, गंभीर तेज और स्पिन दोनों के खिलाफ अच्छा कर सकते हैं। घरेलू मैदानों पर हमें बहुत टेस्ट खेलने हैं, ऐसे में गंभीर सलामी बल्लेबाज के तौर पर मजबूत विकल्प हैं।
गौरतलब है कि आईपीएल और घरेलू सीजन में गौतम गंभीर ने शानदार प्रदर्शन किया था। दलिप ट्रॉफी में गौतम गंभीर की कप्तानी में टीम ने खिताब जीता था और शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए गंभीर ने 4 पारियों में 3 अर्धशतक लगाए थे। गंभीर इससे पहले भारतीय टीम का हिस्सा 2 साल पहले 2014 में इंग्लैंड दौरे पर थे।