IPL 2022 नीलामी में ये खिलाड़ी है लखनऊ सुपर जाइंट्स का MVP, गौतम गंभीर का बड़ा बयान
लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने मेगा ऑक्शन के पहले दिन मार्क वुड, क्विटंन डी कॉक, क्रुणाल पांड्या, मनीष पांडे, अंकित राजपूत, आवेश खान, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा को खरीदा।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नेतृत्व में आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) का पहला दिन बेहतरीन रहा। मेगा ऑक्शन के पहले दिन लखनऊ टीम ने कुल आठ खिलाड़ी खरीदे लेकिन गंभीर ने इंग्लिश तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) को सबसे महत्वपूर्व खिलाड़ी बताया।
लखनऊ ने वुड के अलावा क्विटंन डी कॉक (Quinton de Kock), क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya), मनीष पांडे (Manish Pandey), अंकित राजपूत (Ankit Rajput), आवेश खान (Avesh Khan), जेसन होल्डर (Jason Holder), दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को खरीदा। गंभीर ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डी कॉक और वेस्टइंडीज के होल्डर के साथ आवेश को भी अहम खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा।
स्पोर्ट्स तक से बातचीत में उन्होंने कहा, “डी कॉक विश्व स्तर के बल्लेबाज हैं, वो बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं। होल्डर ऑलराउंडर है, गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर सकता है। लेकिन मार्क वुड जैसा एक्सप्रेस तेज गेंदबाज, वो इस नीलामी में मेरी सबसे महत्वपूर्ण खरीद थी। क्योंकि बहुत कम भारतीय तेज गेंदबाज हैं जो उस गति से गेंदबाजी कर सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “इन दोनों (होल्डर और डी कॉक) के साथ सूची में आवेश खान को भी शामिल करें। वजह है एक भारतीय तेज गेंदबाज का 140-145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करना।”
Lucknow Super Giants ने इन खिलाड़ियों को खरीदा:
क्विंटन डीकॉक (SA) (6.75 करोड़ रुपये) बेस प्राइज- 2 करोड़ | मनीष पांडे (4.60 करोड़ रुपये) बेस प्राइज- 1 करोड़ | जेसन होल्डर (WI) (8.75 करोड़ रुपये)- बेस प्राइज 1.5 करोड़ | दीपक हूडा (IND) (5.75 करोड़ रुपये)- बेस प्राइज 75 लाख | क्रुणाल पांड्या (IND) (8.25 करोड़ रुपये)- बेस प्राइज 2 करोड़ | मार्क वुड (ENG) (7.50 करोड़ रुपये)- बेस प्राइज 2 करोड़ | आवेश खान (IND) (10 करोड़ रुपये)- बेस प्राइज 20 लाख | अंकित राजपूत (IND) (50 लाख रुपये)- बेस प्राइज 20 लाख