This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
गौतम गंभीर इस बार नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, क्रिकेट पर लगाएंगे पूरा ध्यान
लोकसभा चुनाव से पहले गौतम गंभीर ने बड़ा ऐलान किया है. गंभीर ने BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से उन्हें राजनीतिक दायित्वों से मुक्त करने की अपील की है.
Written by Vanson Soral
Published: Mar 02, 2024, 10:56 AM (IST)
Edited: Mar 02, 2024, 10:56 AM (IST)

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने राजनीति से मुक्त होने का संकेत दिया है. गंभीर ने 2 मार्च को एक ट्वीट किया जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह इस साल लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. गंभीर ने अपने ट्वीट में बताया कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व से उन्हें राजनीतिक दायित्वों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि वह क्रिकेट संबंधी अपनी आगामी प्रतिबद्धताओं पर ध्यान दे सकें. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार भी प्रकट किया है.
गंभीर ने लिखा, “मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी को ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं। जय हिन्द!”
I have requested Hon’ble Party President @JPNadda ji to relieve me of my political duties so that I can focus on my upcoming cricket commitments. I sincerely thank Hon’ble PM @narendramodi ji and Hon’ble HM @AmitShah ji for giving me the opportunity to serve the people. Jai Hind!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) March 2, 2024
गंभीर को 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के आखिरी मुकाबले में 122 गेंदों पर 97 रन बनाकर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है. इस शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. गंभीर 2007 ICC T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. वह 2019 में पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सदस्य चुने गए थे.
TRENDING NOW
गंभीर फिलहाल राजनीति के साथ-साथ क्रिकेट मैचों के दौरान कमेंट्री करते भी नजर आते हैं. उन्हें अक्सर क्रिकेट स्पेशलिस्ट के तौर पर टीवी कार्यक्रमों में हिस्सा लेते दिखाई देते हैं.