अरेबियन्स ने लिओ लॉयन्स को हराकर एमसीएल खिताब किया अपने नाम
पूरे टर्नामेंट में सर्वाधिक 386 रन संगाकारा के नाम रहा

मास्टर्स क्रिकेट लीग में कप्तान वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई वाली जेमिनी अरेबियन्स टीम ने फाइनल मुकाबले में लिओ लॉयन्स को हराकर धमाकेदार तरीके से जीत दर्ज कर पहला एमसीएल खिताब अपने नाम कर लिया है। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने उतरी लिओ लॉयन्स ने जेमिनी अरेबियन्स के बल्लेबाज़ों को खुल कर खेलने का बिल्कुल मौका नहीं दिया और 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लारा की टीम 114 रनों पर ऑल-आउट होकर 16 रनों से फाइनल मुकाबला हार गई। लिओ लॉयन्स के तरफ से हमीश मार्शल ने 46 रन की पारी खेली। टूर्नामेंट में बल्लेबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन से फाइनल तक पहुंची जेमिनी अरेबियन्स को इस बार फाइनल में जीत पाकिस्तानी मूल के तेज़ गेंदबाज़ राणा नावेद उल हसन ने दिलाई। ये भी पढ़ें: भारतीय टीम को टी20 विश्व कप में हरा सकती है पाकिस्तानी टीम: वकार युनूस
नावेद उल हसन ने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। नावेद की घातक गेंदबाज़ी के आगे 131 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी लिओ लॉयन्स की टीम 114 रनों पर घुटने टेक दिए। टॉस हारकर सहवाग की कप्तानी वाली जेमिनी टीम की शुरूआत बेहद खास नहीं रही और पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म में रहे सहवाग सिर्फ 11 गेंदों का सामना करते हुए 9 रन बनाकर आउट हो गए। ये भी पढ़ें: अंडर-19 विश्व कप फाइनल 2016 (हिंदी लाइव ब्लॉग): भारत बनाम वेस्टइंडीज
संभलकर खेलते हुए जस्टिन कैम्प और संगाकारा ने टीम के लिए अहम 32 और 30 रन बनाते हुए टीम को 130 रनों तक पहुंचाया। संगकारा और कैंप के अलावा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रिचर्ड लेवि ने टीम के लिए 21 रनों की पारी खेली।
पूरे टर्नामेंट में सर्वाधिक 386 रन संगाकारा के नाम रहा, जबकि 318 रनों के साथ सहवाग दूसरे पायदान पर मौजूद रहे। जबकि गेंदबाज़ों में भी जेमिनी अरेबियन्स के मुरली 15 विकेटों के साथ टॉप पर मौजूद रहे।