न्यूजीलैंड ने क्रिकेटर ने अचानक लिया संन्यास, भारत के खिलाफ शतक लगाकर टीम को दिलाई थी जीत
जार्ज वर्कर ने न्यूजीलैंड के लिए 10 वनडे और दो टी-20 मैच खेला. 10 वनडे मैच में उन्होंने तीन अर्धशतक के साथ 272 रन बनाए. वहीं दो टी-20 मैच में उनके नाम 90 रन (एक अर्धशतक) है.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज वर्कर ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 34 साल के वर्कर ने न्यूजीलैंड के लिए 12 इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने साल 2015 में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉर्ज वर्कर अब एक बड़ी इनवेस्टमेंट कंपनी में जॉब करने वाले हैं, इसकी वजह से उन्होंने क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला लिया है.
जार्ज वर्कर ने एक्स पर लिखा, 17 साल तक प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने के बाद मैं इस खेल से अपने संन्यास का ऐलान कर रहा हूं. इस फैसले से अब मेरे जीवन के एक बेहतरीन अध्याय का अंत हो गया है और अब एक नए एडवेंचर की शुरुआत होगी, अपने करियर के दौरान मैंने कई सारे दोस्त बनाए, जिनके साथ जीवन भर की यादें जुड़ी हुई हैं, मैं इन्हें हमेशा याद रखुंगा.
भारत ए के खिलाफ जड़ा था शतक
भारत ए की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर गई थी, जॉर्ज वर्कर ने 2020 में न्यूजीलैंड ए की तरफ से खेलते हुए भारत ए के खिलाफ शतक लगाया था, उन्होंने 135 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. जार्ज वर्कर के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ए की टीम ने 50 ओवर में 295 रन बनाए, भारत ए की टीम 266 रन ही बना सकी. भारत ए की टीम में सूर्य कुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़, पृथ्वी साव, मयंक अग्रवाल, इशान किशन और अक्षर पटेल जैसे बड़े नाम शामिल थे.
जार्ज वर्कर का इंटरनेशनल करियर
जार्ज वर्कर ने न्यूजीलैंड के लिए 10 वनडे और दो टी-20 मैच खेला. 10 वनडे मैच में उन्होंने तीन अर्धशतक के साथ 272 रन बनाए. वहीं दो टी-20 मैच में उनके नाम 90 रन (एक अर्धशतक) है. वर्कर ने 2015 में टी20 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू मैच में 38 गेंद में 62 रन की पारी खेली थी, हालांकि शानदार बल्लेबाज होने के बावजूद उनका इंटरनेशनल करियर लंबा नहीं चल सका.
विराट कोहली के साथ खेला था अंडर-19 वर्ल्ड कप
जार्ज वर्कर ने अंडर-19 विश्व कप में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया था और विराट कोहली के खिलाफ खेले भी थे और उन्होंने कोहली को आउट किया था.