×

GT vs MI: एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात से हुई दो बड़ी गलती, रोहित को मिला बड़ा तोहफा

आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात के फील्डर ने एक के बाद एक दो बड़ी गलती की है. जिसका फायदा रोहित शर्मा को हुआ है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: May 30, 2025, 08:00 PM (IST)
Edited: May 30, 2025, 08:00 PM (IST)

Rohit Sharma Catch Drop: आईपीएल 2025 में आज एलिमिनेटर का मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चंडीगढ़ के मुल्लांपर में जारी है. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. हालांकि गुजरात के लिहाज से यह मुकाबला शुरुआत में ही भारी पड़ा और टीम ने मुंबई इंडियंस को एक के बाद एक दो बड़े तोहफे दे दिया.

जी हां, गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के दिग्गज और सबसे घातक बल्लेबाज रोहित शर्मा को दो बार जीवनदान दिया. दोनों ही बार रोहित का आसान से कैच गुजरात के खिलाड़ी ने गिराया है.

रोहित शर्मा को मिला डबल गिफ्ट

मुंबई इंडियंस के तूफानी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को मुकाबले में पहला जीवनदान पारी के दूसरे ओवर में मिला. गुजरात के लिए यह ओवर प्रसिद्ध कृष्णा कर रहे थे. इस ओवर की पांचवीं गेद पर रोहित ने ऑन साइड की ओर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की और गेंद हवा में चली गई. गेंद के ठीक नीचे गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी गेराल्ड कोएत्जे मौजूद थे. उन्हें देखकर गुजरात की टीम काफी खुश थी. सबको लगा कोएत्जे ये कैच को आसानी से पकड़ लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कोएत्जे ने आसान सा कैच गिरा दिया. इस वक्त रोहित शर्मा का स्कोर सिर्फ 3 रन था.

रोहित शर्मा को दूसरा जीवनदान अगले ही ओवर में दूसरा बार मिला. गुजरात के लिए यह ओवर मोहम्मद सिराज डाल रहे थे. इस ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की. हालांकि गेंद बल्ले पर नहीं आई और बैट का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर की ओर जाने लगी. गुजरात के लिए इस मुकाबले में खेल रहे कुसल मेंडिस विकेटकीपिंग कर रहे थे. हालांकि कुसल मेंडिस इस कैच को अपने दस्ताने में पकड़ नहीं पाए और रोहित शर्मा को दूसरा जीवनदान 12 रन के स्कोर पर मिला.

मुंबई के फैंस में खुशी की लहर

रोहित शर्मा जैसे खतरनाक खिलाड़ी को दो ओवर में दो बार जीवनदान मिलने से मुंबई के फैंस काफी खुश नजर आए. वहीं गुजरात टाइटंस के फैंस काफी परेशान दिखे. रोहित शर्मा अब इस जीवनदान का बड़ा फायदा उठाकर टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे. मुंबई के लिए आज का मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर टीम आज का मुकाबला हार गई तो आईपीएल से बाहर हो जाएगी.