वीरेंदर सहवाग के '10 करोड़ की चियरलीडर' कमेंट पर ग्लेन मैक्सवेल ने दिया जवाब

आईपीएल 2020 में खराब प्रदर्शन के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व मेंटोर वीरेंदर सहवाग ने ग्लेन मैक्सवेल को चियरलीडर कहा था।

By India.com Staff Last Published on - November 20, 2020 5:29 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के लिए खराब प्रदर्शन करने के बाद टीम के पूर्व मेंटोर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की काफी आलोचना की थी। अपने बयान में सहवाग ने मैक्सवेल को 10 करोड़ की चियरलीडर तक कह दिया था। अब इस कंगारू क्रिकेटर ने सहवाग को जवाब दिया है।

Powered By 

शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मैक्सवेल ने कहा कि वो सहवाग को कमेंट को दिल पर नहीं लेते क्योंकि वो जानते हैं ये पूर्व भारतीय बल्लेबाज हमेशा से ही उन्हें नापंसद करता है।

उन्होंनेल कहा, “वीरू मुझे लेकर अपनी नाराजगी के बारे में हमेशा से खुलकर बोलता आ रहा है और ये सही है। वो जो कहना चाहे, कह सकता है। वो इस तरह से बयानों की वजह से मीडिया में रहता है, तो वो ठीक है। मैं उससे निपटता हूं और आगे बढ़ जाता हूं और सहवाग की हर बात को थोड़ा सोच समझकर लेता हूं।”

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने हाल ही में मैक्सवेल को लेकर काफी अटपटे बयान दिए थे। ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर को चियरलीडर कहने के साथ सहवाग ने ये भी कहा था कि मैक्सवेल यूएई आईपीएल खेलने नहीं बल्कि केवल छुट्टी माने आए थे।

मैक्सवेल ने पिछले साल के अंत में अपने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लिया था। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का मानना है कि इस ब्रेक की वजह से उन्हें मौजूदा हालातों से निपटने में काफी मदद मिल रही है।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मैं इन सभी चीजों से निपटने में पहले से ज्यादा सक्षम हूं। मेरे ख्याल से उस तरह के समय से गुजरना अच्छा रहा जहां मैं मुश्किलों से निपटने के लिए कुछ जमीनी कार्य करने में सक्षम था। इस साल ने निश्चित रूप से इसका काफी परीक्षण किया गया है। मुश्किल समय से लोगों की मदद कर पाना और खुद को भी इन हालातों से निकाल पाना अहम रहा है।”