VIDEO: आंखों पर नहीं होगा यकीन, ग्लेन मैक्सवेल ने BBL में पकड़ा 'बवाल' कैच

बुधवार को ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच मुकाबला खेला गया, जहां मेलबर्न स्टार्स की टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज की.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - January 1, 2025 5:09 PM IST

Glenn Maxwell stunning catch in BBL: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग का 14वां सीजन खेला जा रहा है, जहां क्रिकेट फैंस को रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. बुधवार को ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच मुकाबला खेला गया, जहां मेलबर्न स्टार्स के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने एक हैरतअंगेज कैच लपका. ग्लेन मैक्सवेल इस कैच को लपकने के लिए पहले लंबी दौड़ लगाई और हवा में उड़कर इस कैच को लपक लिया. मैक्सवेल के इस कैच को देखकर आंखों पर यकीन करना मुश्किल है.

ब्रिस्बेन हीट की पारी के 17वें ओवर की पहली बॉल पर ग्लेन मैक्सवेल ने एक हैरतअंगेज कैच लपका. डेनियल लॉरेंस की गेंद पर प्रेस्टविज ने लॉन्ग ऑन पर तगड़ा प्रहार किया. यह गेंद सीमा रेखा के पार छह रन के लिए जाती दिख रही थी, मगर लॉन्ग ऑन से दाहिने तरफ से तेजी से दौड़ लगाते हुए वहां मौजूद मैक्सवेल ने सीमा रेखा की रस्सी के पास से हवा में छलांग लगाई और एक हाथ से गेंद को पकड़ा और उसे बाहर की तरफ धकेला. मैक्सवेल ने इसके बाद वापस आकर इस कैच को पूरा किया.

Powered By 

आउट होने के बाद बल्लेबाज प्रेस्टविज सहित मैदान में मौजूद सभी खिलाड़ी हैरान रह गए. बिग बैश लीग के ऑफिसियल पेज से इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे कैच ऑफ द सीजन बताया गया है.

मेलबर्न स्टार्स ने जीता मुकाबला

मेलबर्न स्टार्स की टीम ने इस मुकाबले में पांच विकेट से जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 149 रन बनाए. मैक्स ब्रायंट ने 48 गेंद में 77 रन की पारी खेली. मेलबर्न स्टार्स की टीम ने कप्तान मार्कस स्टॉयनिस (62 रन) और डेनियल लॉरेंस (64 रन नाबाद) के अर्धशतक की मदद से इस मैच को 18.1 ओवर में जीत लिया. ग्लेन मैक्सवेल इस मैच में बल्लेबाजी में कमाल नहीं कर सके और गोल्डन डक का शिकार बने.