विश्व कप के सेमीफाइनल में कौन सी टीम पहुंचेगी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की भविष्यवाणी

पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने भारतीय सरजमीं पर होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल की दावेदार टीमों का नाम बताया है.

By Press Trust of India Last Updated on - August 7, 2023 8:54 PM IST

भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. वर्ल्ड कप को लेकर सभी टीमें जोर-शोर से तैयारी में जुटी है. पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने भारतीय सरजमीं पर होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल की दावेदार टीमों का नाम बताया है.

यह चार टीमें सेमीफाइनल की दावेदार

मैकग्रा ने भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार बताया. मैकग्रा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप से पहले भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में खेलने का फायदा मिलेगा. पिछले कुछ समय से आईसीसी प्रतियोगिताओं में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का दबदबा रहा है. मैकग्रा का मानना है कि यह इन दोनों टीमों के पास अंतिम चार में पहुंचने का सबसे अच्छा मौका है.

Powered By 

ऑस्ट्रेलिया करेगी शानदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने एमआरएफ पेस फाउंडेशन की अपनी यात्रा के दौरान कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम वनडे से काफी अलग है, मुझे लगता है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे. ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली शीर्ष चार टीमों में से एक है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को बड़े टूर्नामेंट और बड़े मुकाबलों में प्रतिस्पर्धा करना पसंद है, वे ऐसे मौके पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं और उनके पास पर्याप्त अनुभव है, टीम में कुछ युवा खिलाड़ी भी है.

मैकग्रा ने कहा कि इसके साथ ही टूर्नामेंट की तैयारी के लिए उनकी टीम के पास उपमहाद्वीप में पर्याप्त मैच खेलने का मौका होगा. इस तेज गेंदबाज ने कहा कि मैंने भारत और इंग्लैंड को भी इसमें शामिल किया है, इंग्लैंड हाल ही में कुछ अच्छा वनडे क्रिकेट खेल रहा है, मैं पाकिस्तान को भी इसमें शामिल करूंगा.